Happy Birthday Sonu Sood लोकल ट्रेन में धक्के खाने से जरूरतमंद लोगों के मसीहा बनने तक, जाने सोनू सूद के सफर से जुड़ी बातें

Follow Us
Share on

Happy Birthday Sonu Sood: फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हर एक सितारा आज अपनी खूबसूरती और अपनी दमदार अदाकारी के लिए पहचाना जाता है। लेकिन कुछ कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने अपने व्यक्तित्व और लोगों के प्रति अपनी भावनाओं से बड़ी पहचान बनाई है। इनमें ही नाम आता है। बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार सोनू सूद का जो कि अपने व्यक्तित्व के लिए अपनी अदाकारी से ज्यादा पहचाने जाते हैं।

New WAP

अभिनेता सोनू सूद आज अपनी अदाकारी से ज्यादा अपने व्यक्तित्व के लिए पहचाने जाते हैं। आज वह जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा बने हुए हैं लगातार 2 सालों से उनकी टीम और वे खुद लोगों की मदद करते हुए नजर आते हैं। बता दें कि हर संडे सोनू सूद के घर के बाहर लंबी कतार में लोग नजर आते हैं। लोग सोनू सूद से बेझिझक मदद की उम्मीद लेकर आते हैं और कलाकार भी उनकी उम्मीदों को पूरा करते हैं।

sonu with wife sonali sood 3

New WAP

लेकिन क्या आप जानते हैं सोनू सूद ने यहां तक का सफर किस तरह से तय किया है आज कलाकार अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं बता दें कि उनका जन्म पंजाब के मध्यम वर्गीय परिवार में साल 30 जुलाई 1973 को हुआ। सोनू सूद के पिता शुरू से ही चाहते थे कि उनका बेटा उनकी तरह कपड़े की दुकान ना चलाएं और बड़ा होकर कुछ बने इसलिए उन्होंने अपने बेटे को इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवाई।

Sonu Sood Luxury Home 8

सोनू सूद ने पिता के सपने को पूरा करने के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई तो कर ली लेकिन उन्हें कलाकार बनना था और मन में हजारों ख्वाब लिए वह माया नगरी मुंबई की ओर निकल पड़े थे। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यहां आकर उन्हें कितने चक्कर काटने हैं। बता दें कि साल 1996 में कलाकार बनने आए सोनू सूद को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने मुंबई लोकल ट्रेन से इंडस्ट्री के खूब चक्कर काटे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

अभिनेता ने अपने जर्नी के बारे में एक साक्षात्कार में खुलासा करते हुए बताया था कि वह अपने घर से मात्र ₹5500 लेकर निकले थे। मुंबई में गरीबी की जिंदगी जिया करते थे वह एक कमरे में 3 लोगों के साथ रहते थे। हमेशा ही उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ता था। जहां भी वे ऑडिशन देने जाते वहां लंबी कतार लगी हुई रहती थी। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और हमेशा इंडस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमते रहे ताकि किसी ना किसी की नजर उन पर पड़े और उन्हें काम का मौका मिल जाए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

गौरतलब है कि काफी समय तक इंडस्ट्री के चक्कर काटने के बाद आखिरकार सोनू सूद को काम करने का मौका मिला और एक मौके से उन्होंने अपनी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा उन्होंने साउथ के अलावा बॉलीवुड फिल्म में खूब नाम कमाया है। आज भी अपनी अदाकारी से ज्यादा लोगों के मसीहा के रूप में पहचाने जाते हैं। वे पिछले 2 सालों से निरंतर लोगों की सेवा करते आ रहे हैं।


Share on