Sidharth Shukla: मनोरंजन दुनिया की सबसे ज्यादा चर्चित जोड़ियों में से एक रहेंगे वाली सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी हाल ही में एक बार फिर आखिरी बार गाने अधूरा में दिखाई दी थी। इस गाने में दोनों की जोड़ी कमाल लग रही थी। लेकिन आगे अब ये कभी एक साथ नजर नहीं आने वाले हैं। बता दें कि 2 सितंबर को जाने माने कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला ने इस दुनिया को 40 साल की उम्र में ही अलविदा कह दिया और उनके इस तरह चले जाने के बाद अब शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी टूट गई है।
सिद्धार्थ के खुद को संभाल रही शहनाज़
सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन के बाद शहनाज गिल पूरी तरह से टूट गई थी। बता दें कि उन्होंने अपने काम को भी बंद कर दिया था। लेकिन अब धीरे-धीरे वे अपनी जिंदगी को वापस पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है। कुछ समय पहले ही शहनाज गिल की एक फिल्म दिलजीत दोसांज के साथ हौसला रख रिलीज हुई है जिसमें उन्होंने मां का किरदार निभाया था। बता दें कि इस फिल्म के प्रमोशन के बाद से ही लगातार शहनाज गिल अब सोशल मीडिया पर दिखाई देती है। उनकी तस्वीरें भी अब सामने आती रहती है।
पहली बार मुस्कुराती नजर आयी
हाल ही में शहनाज गिल की एक वीडियो सामने आई है जिसमें वह बच्चों के साथ में पहले की तरह खुश और खिलखिलाती हुई नजर आ रही है फैंस को उनकी यह हंसी काफी अच्छी लग रही है। बता दें कि हाल ही में शहनाज अमृतसर के एक अनाथालय में पहुंची थी। जहां बच्चों से मिलकर अभी काफी ज्यादा खुश नजर आए इस दौरान कि उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस उन्हें हंसता हुआ देखकर काफी खुश हो रहे हैं बता दें कि इस मुस्कान को देखने के लिए पिछले काफी समय से बेताब थे।
View this post on Instagram
अनाथ बच्चो के साथ बिताया समय
शहनाज गिल की जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें उनका एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। बता दे कि उन्होंने अपने चेहरे पर चश्मा लगाया हुआ है साथ ही खुले बाल किए हुए दिखाई दे रही है। अनाथ बच्चों के साथ बात करते हुए शहनाज की काफी खुश नजर आ रही है वह बच्चों के साथ में जमीन पर बैठी हुई दिखाई दे रही है। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज का पहली बार इस तरह का रूप सभी को देखने को मिला है। यही वजह है कि यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है और वायरल भी हो रहा है।
View this post on Instagram
वायरल हो रहे शहनाज गिल के वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है साथ ही इस वीडियो को साझा करने वाले शख्स ने लिखा है कि दूसरों को खुशी देकर आप भी खुश रह सकते हैं। शहनाज गिल सोशल मीडिया पर पहले की तरह ज्यादा एक्टिव दिखाई नहीं देती पहले जहां उनकी कई बार वीडियो और फोटो है दिन वायरल हुआ करती थी। वहां शहनाज अब सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं है सिद्धार्थ के जाने का गम आज भी पूरी तरह से भुला नहीं पाई है।