इंजीनियरिंग से फैमिना मिस इंडिया 2020 का सफर,पढ़े मानसा की सफलता की कहानी!

Follow Us
Share on

भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आए दिन कोई न कोई उभरता हुआ सितारा हमे देखने को मिल जाता है। कई सितारे ऐसी जगह से आते हैं जहां संसाधन की कमी होने के बाद भी वे सभी मुश्किलों से लड़ते हुए अपने मुकाम को हासिल करने में सफल हो जाते हैं। हाल ही में फैमिना मिस इंडिया 2020 के विजेता घोषित किया गया है।

New WAP

कोरोना महामारी के करण इस बार पूरी प्रक्रिया डिजिटल तरीके से की गई। बता दें कि बुधवार को फैमिना मिस इंडिया 2020 के ग्रैंड फिनाले का मुंबई में आयोजन किया गया। जिसमे हैदराबाद की रहने वाली मानसा वाराणसी के सर ताज सजा और वे कॉन्टेस्ट में विजेता घोषित की गई। तो आइए जानते हैं मानसा के जीवन सी जुड़ी कुछ बातें।

मानसा 23 साल की हैं और वे तेलंगाना के हैदराबाद से आती है। खास बात यह है कि मानसा इससे पहले भी मिस तेलंगाना का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। उन्होंने वसवी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। मानसा को किताबें पढ़ना, संगीत, डांस और योगा करना काफी पसंद है।

वहीं मानसा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वह कुछ बच्चों की टीचर बनी थीं। इन बच्चों से मुलाकात के बारे में बताते हुए मानसा ने कहा उन्हें महसूस हुआ हर हंसी और हर एक्शन के पीछे एक कहानी है। ये कहानी कई बार खुशी देने वाली होती है तो कई बार दुख देती है।

New WAP

उन्होंने इस बातचीत में कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक पहुंचकर उन्हें सुरक्षित महसूस करना चाहती हैं क्योंकि मानसिक स्वास्थ्य हमारे शरीर की तरह बहुत जरूरी है।


Share on