कानून के आगे Shahrukh का स्टारडम भी हुआ फैल, 3200 कैदियों के साथ जेल में रहने को मजबूर Aryan Khan

Follow Us
Share on

क्रूज रेव पार्टी मामले में गिरफ्तार हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है बता दें कि लगातार शाहरुख खान की और से उनके बेटे को जमानत दिलाने के लिए कड़ा प्रयास किया जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी आर्यन खान को अब तक जमानत नहीं मिल पाई है। हालांकि इस मामले में अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को होना है क्योंकि कोर्ट द्वारा सुनवाई के दौरान उन्होंने फैसले को सुरक्षित रख लिया था 20 तारीख को देखना होगा की आर्यन खान को जमानत मिल पाती है या नहीं।

New WAP

बता दें कि कोर्ट ने आर्यन खान समेत सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पहुंचाया इस दौरान कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने बाद सभी आरोपियों को कैदियों के साथ में रखा गया है इतना ही नहीं इतने बड़े स्टारडम के बेटे होने के बाद भी आर्यन खान को बिल्कुल भी बाहरी सुविधा नहीं मिल पा रही है। उन्हें जेल के नियम कानून के साथ ही रहना पड़ रहा है जिसमें उन्हें सुबह 6:00 उठना पड़ता है और 7:00 बजे नाश्ता करना पड़ता है।

aryan khan arrest

New WAP

जेल में बंद आर्यन खान को तकरीबन 3200 कैदियों के बीच में अपनी सजा काटनी पड़ रही है क्योंकि वे जिस दिन में फिलहाल बंद है उसमें तकरीबन 3200 कैदी मौजूद है। इतना ही नहीं हाल ही में आजम खान ने अपने माता-पिता से वीडियो कॉल पर बात की थी और इस दौरान पर काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे। जेल में कैदियों के लिए यहां भी नियम है कि वे सप्ताह में दो बार अपने पेरेंट्स से वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं। लेकिन 10 मिनट से ज्यादा नहीं और ऐसी सुविधा उनके लिए ही मौजूद है जिनके घर पर वीडियो कॉल किया जा सकता हो।

aryan khan with shahrukh khan

आर्यन खान के लिए उनके पिता द्वारा मनी ऑर्डर के रूप में 4500 रूपए भेजे गए थे जो कि जेल के नियम के अनुसार तेरे होते हैं इससे ज्यादा मनीआर्डर नहीं भेजा जा सकता है। बता दें कि इस मनीआर्डर का उपयोग कैंटीन से जरूरतमंद का सामान खरीदने के लिए किया जाता है जिसे पूरे 1 महीने तक चलाना होता है। बता देगी शुरुआती दिनों में आर्यन खान ने जेल का खाना भी नहीं खाया था। वह केवल पारले जी बिस्किट पर ही अपना जीवन बिता रहे थे। लेकिन अब वे जेल में कैदियों की तरह रह रहे हैं और उन्हें 956 नंबर की ड्रेस दी गई है।


Share on