Mahesh Babu Father Death : साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार महेश बाबू अपनी दमदार फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं अपने अब तक के करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। महेश बाबू साउथ इंडस्ट्री के प्रिंस के नाम से भी जाने जाते हैं अपने स्वभाव में शालीनता रखने वाले महेश बाबू पिछले लंबे समय से एक के बाद एक बड़े दुखों को झेलते हुए नजर आ रहे हैं।
कुछ समय पहले ही उनकी मां ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वह आपकी मां के गम को अभी अच्छे से बुला ही नहीं पाए थे कि अब एक और दिल तोड़ने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि उनके पिता जाने-माने अभिनेता कृष्णा को कल कार्डियक अरेस्ट के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह तकरीबन 4:00 उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया महेश बाबू की तरह उनके पिता भी बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा थे। उन्होंने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और एक जाने-माने अभिनेता रहे हैं। उनके इस तरह दुनिया को अलविदा कह जाने के बाद पूरी साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है।
अभिनेता महेश बाबू के सर से मां के बाद अब पिता का साया भी उठ चुका है उनके लिए यह दोहरा सदमा है। अभिनेता के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है इतना ही नहीं उनके करीबी उनके घर तक पहुंच रहे हैं। अब महेश बाबू को लेकर भी फैंस की चिंताएं काफी ज्यादा बढ़ चुकी है।