इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 15 के लिए टीमों का ऐलान हो चुका है इस बार आईपीएल में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है बता दे कि अब तक 8 टीमों के बीच में होने वाले इस महाकुंभ को अब 10 टीमों के बीच में बांट दिया गया है। बता दे कि इस बार आपको गुजरात और लखनऊ दो टीम और देखने को मिलने वाली है बीते 2 दिनों से खिलाड़ियों की खरीदारी के लिए ऑक्शन चल रहा था जिसमें क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ियों की बड़ी बड़ी बोलियां लगाई गई।

बता दें कि ऑक्शन के दौरान जहां कई दिक्कत खिलाड़ियों को खरीदा गया तो वहीं बहुत से खिलाड़ी है से भी रह गए जिनको कोई खरीददार ही नहीं मिल पाया। इनमें ही नाम आता है कभी अपने बैटिंग के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम की नींव कहे जाने वाले सुरेश रैना का, बता दें कि सुरेश रैना को इस बार आईपीएल में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। जहां अब तक महेंद्र सिंह धोनी के साथ चेन्नई सुपर किंग में अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीतने वाले सुरेश रैना को चेन्नई ने भी इस बार अपनी टीम में जगह नहीं दी है।

सुरेश रैना की बात की जाए तो उन्होंने इंटरनेशनल मैचों के अलावा आईपीएल में भी अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता है। बता दें कि उन्होंने कई ऐसे मौके पर चेन्नई सुपर किंग के लिए धाकड़ बल्लेबाजी की है। लेकिन इस बार चेन्नई ने भी उन पर अपना दांव नहीं खेला है। ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी के सबसे करीबी और उनके पाले के खिलाड़ी कहे जाने वाले सुरेश रैना को उनके चलते भी टीम में जगह नहीं मिल पाई है।

बता दें कि वे 2008 से चेन्नई सुपर किंग के लिए आईपीएल में मैच खेलते आ रहे थे उन्होंने 205 मैचों में 5528 रन बनाए हैं। इतने ज्यादा रन बनाने वाले हुए चौथे खिलाड़ी है लेकिन इसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग और बाकी की टीमों ने उन्हें रविवार दिन इग्नोर कर दिया। बता दें कि जब सुरेश रैना का नाम सामने आया था उनका बेस प्राइस 2करोड़ रुपए था। लेकिन किसी ने भी उन्हें खरीदने की हिम्मत नहीं जुटाई और उन्हें छोड़ दिया गया।

धोनी के बाद उन्होंने भी साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वहीं अब आईपीएल में उन्हें नहीं खरीदा गया तो मानो कि अब उनका करियर मानो पूरी तरह से खत्म हो चुका है। बता दें कि सुरेश रैना एक ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने भारतीय टीम को कई बड़े मौकों पर बड़ी बड़ी पारियां खेलते हुए जीत दिलवाई ऐसा ही नहीं उन्होंने आईपीएल में भी बहुत से मैच कैसे खेले हैं जिसमें उनकी बैटिंग का डंका बजा है।