बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता इन दिनों अपनी वेब सीरीज आश्रम को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है बता दे कि जब से आश्रम वेब सीरीज का ट्रेलर लॉन्च हुआ उसके बाद से ही ईशा गुप्ता के रोल को लेकर लोगों के बीच में काफी ज्यादा उत्सुकता बढ़ गई थी। आश्रम वेब सीरीज में सोनिया का किरदार निभाने वाली ईशा गुफ्ता का एक अलग ही रूप सभी को देखने को मिलने वाला है।

सोशल मीडिया पर हमेशा ही अपनी बोल्ड अदाओं के लिए चर्चाओं का विषय बनी रहने वाली ईशा गुप्ता अपनी वेब सीरीज की सक्सेस की कामना करने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने सुर्ख लाल रंग का सूट पहना हुआ था। जिसमें काफी ज्यादा खूबसूरत दिखाई दे रही थी। मंदिर दर्शन की उनकी काफी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सामने आए तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह से अभिनेत्री ने पूरी शिद्दत के साथ भोलेनाथ के सामने अपनी मनोकामना मांगी है इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान सुर्ख लाल ड्रेस के साथ में गेंदे के फूल से बनी माला को भी अपने गले में पहन रखा है माथे पर उन्होंने एक डीपी भी लगाई है। जिसमें में उनका सिंपल रूप अलग ही झलक रहा है। लोगों को उनका यह अंदाज काफी ज्यादा पसंद आया है।

मंदिर दर्शन करने पहुंचे ईशा गुप्ता ने बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना भी की इस दौरान का भी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और उनकी आस्था को देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया है। ईशा गुप्ता बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा है। लेकिन इन दिनों वे अपनी वेब सीरीज आश्रम 3 को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है।