Isha Deol After Divroce : पति से तलाक के बाद इस हाल में गुजर बसर कर रही धर्मेंद्र-हेमा की बेटी ईशा देओल, जल्द करेगी बॉलीवुड में कमबैक

Follow Us
Share on

Isha Deol After Divroce : धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल 11 साल बाद अपने पति भरत तख्तानी से तलाक ले चुकी है। एक्ट्रेस ने कहा कि वह बहुत खुश है, और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। ईशा देओल ने मुंबई के एक पौधारोपण अभियान में शामिल होने के दौरान अपने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बात किया।

New WAP

ईशा देओल का बॉलीवुड में कमबैक

पिछली बार ओट सीरीज हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा, में सुनील ईशा देओल ने काम किया था। उन्होंने कहा कि मैं अपने आने वाले शूटिंग में व्यस्त हूं और बहुत जल्दी इसकी घोषणा होने वाली है। मैं केवल इतना ही कह सकती हूं कि मैं काम करके काफी ज्यादा खुश हूं। ईशा देओल ने इस दौरान पेड़ लगाने की महत्व के बारे में भी बताया और उन्होंने कहा कि” पेड़ लगाना एक अद्भुत एहसास है क्योंकि यह हमारे लिए नहीं बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए है”।

Isha Deol After Divroce

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि” कल हमने मुंबई में एक भयानक तूफान देखा और इसके पहले दुबई में भारी बारिश हुई थी जिसके वजह से बाढ़ आ गई। यह सभी प्रकृति के ओर से उसकी सुंदरता को बनाए रखने का एक आव्हान है।

ईशा ने समझाया वृक्षारोपण का महत्व

धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने कहा कि आजकल पेड़ काफी काटे जा रहे हैं और शहरी जीवन के बहाने नहीं यह इमारत का निर्माण हो रहा है। यह जरूरी है कि आने वाली पीढियां के लिए अधिक पेड़ लगाया जाए।

New WAP

Also Read : कभी बॉलीवुड के इस एक्टर के पिता उसे बनाना चाहते थे दर्जी, आज इसकी बेटी है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस

आपको बता दे की कुछ समय पहले ही ईशा देओल ने अपने पति से तलाक लिया था और एकाएक दोनों के तलाक से फैंस को काफी झटका लगा था। हालांकि ईशा देओल तलाक के बाद अपनी मां के साथ रहती हैं और वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती हैं।


Share on