Pagalpanti Trailer: इंटरटेनमेंट से भरपुर है ट्रेलर, ज़्यादा दिमाग मत लगाए, ट्रेलर देखें

Photo of author

By admin

फिल्म पागलपंती (Pagalpanti) का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर फुल्ली धमाल है. ट्रेलर में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला, सौरभ शुक्ला और ज़ाकिर हुसैन बहुत धमाल मचाते हुए नज़र आ रहे हैं. पागलपंती का निर्देशन अनीस बज्मी ने किये हैं. फिल्म की टैगलाइन है- ‘दिमाग मत लगाना क्योंकि इनमें है नहीं’.

New WAP

ट्रेलर देख कर लगता है कि फिल्म में खूब इंटरटेनमेंट होगा. कॉमिक रोल में जॉन अब्राहम जच रहे हैं. हालांकि ट्रेलर मे वेलकम की झलक भी नज़र आ रही है. आप भी देखिये-

Source Youtube

वैसे पिछली काफी फिल्मों में जॉन अब्राहम लगातार गंभीर किरदार निभा रहे है. अब देखना दिलचप्स होगा की जॉन अब्राहम की कॉमेडी उनके फैंस को कितनी पसंद आती है. फिल्म के ट्रेलर में आप सुन सकते है कि एक पुराना सॉन्ग भी शामिल किया गया है ‘तुम पर हम है अटके यारा’.

डायरेक्टर अनीस बज्मी ने अपने डायरेक्शन में कई सुपरहिट कॉमिक फिल्में दिये हैं, इनमें नो एंट्री, वेलकम, सिंह इज किंग, रेडी जैसी फिल्में शामिल हैं. पागलपंती सिनेमाघरों में इस साल 22 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म को प्रोडूस किये है भूषण कुमार और कृष्णन कुमार ने, साथ ही कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा भी प्रोडूस की गयी है फिल्म पागलपंती.

New WAP

इसे भी पढ़े :-

google news follow button