इलेक्ट्रिक में ले पेट्रोल का मजा, भारत में लॉन्च हुई हाइब्रिड सुपरकार, देगी 3 sec में 100 km की रफ्तार

Follow Us
Share on

McLaren Artura : ब्रिटिश सुपर कार निर्माता कंपनी मैकलारेन ने पिछले वर्ष भारतीय बाजार में एंट्री कर ली है मैकलारेन पिछले काफी समय से भारत में अपनी शुरुआत की उम्मीद कर रही थी। ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी ने 2022 में अधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी दी और मुंबई शहर में अपना पहला शोरूम शुरू किया है। भारत में अपनी पहली सुपर कार के रूप में मैकलारेन ने 765 एलटी को लांच किया था।

New WAP

भारत में अपनी शुरुआत के दूसरे ही साल में मैकलारेन ने अपनी पहली हाइब्रिड सुपर कार मैकलारेन आर्टुरा (McLaren Artura) को अधिकारिक तौर पर लांच किया है। मैकलारेन की यह पहली हाइब्रिड सुपर कार है जो v6 इंजन के साथ बाजार में उतारी गई है। बेहतरीन लुक और पावरफुल हाइब्रिड इंजन होने के कारण इस कार की शुरुआती कीमत ही 5 करोड रुपए निर्धारित की गई है। अपने पावरफुल इंजन और स्टाइलिश लुक के कारण इस ब्रिटिश कार की प्रतिद्वंदी मुख्य रूप से इटालियन कार निर्माता कंपनी फेरारी है।

यह भी पढ़ें : लो भाई आ गयी मेड इन इंडिया Harley Davidson X 440, 3 लाख रुपये से कम में हो सकती है लॉन्च

कैसा है McLaren Artura का आर्किटेक्चर

मैकलारेन आर्टुरा (McLaren Artura) अपने कार्बन लाइटवेट आर्किटेक्चर के कारण बेहद खास है और यह इस ब्रांड की पहली कार है जिसमें इस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। एलुमिनियम क्रैश बीम के साथ कार्बन फाइबर टब आर्टुरा को दूसरों से अलग साबित करता है जिस वजह से इस कार का कुल वजन 1498 किलोग्राम तक हो गया है। मैकलारेन आर्टुरा में इंजन और सस्पेंशन को एक्स्ट्रा सहायता देने के लिए एल्युमीनियम रियल सब फ्रेम दिया गया है।

New WAP

McLaren Artura की साइज़:

लंबाई: 4,539 मिमी
चौड़ाई: 2,080 मिमी
उंचाई: 1,193 मिमी
व्हीलबेस: 2,640 मिमी

मैकलारेन आर्टुरा (McLaren Artura) में 3 लीटर का ट्विन टर्बो v6 इंजन लगाया गया है जो कि 585 एचपी की पावर पैदा करता है। यह एक हाइब्रिड कार है इसलिए इसमें इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जो कि अतिरिक्त 95 एचपी का पावर पैदा करता है तो कुल मिलाकर इस कार का पावर 680 एचपी हो जाता है तो वही 720 एनएम का टॉर्क जनरेट होता है। एक हाइब्रिड कार होने के नाते हैं इसमें 8 speed ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी लगाया गया है।

यह भी पढ़ें : एक बार फिर हर गरीब का सपना पूरा करने आ रही टाटा नैनो Electric, कीमत इतनी कम की खुशी से झूम उठेंगे

ब्रिटिश कंपनी का यह दावा है कि मैकलारेन आर्टुरा (McLaren Artura) 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड मात्र 3 सेकंड में प्राप्त कर लेती है। इतने पावरफुल इंजन होने के कारण यह कार 200 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में मात्र 8.3 सेकंड का समय लेती है। यह एक इलेक्ट्रिक हाइब्रिड कार है जिसमें 7.4 केडब्ल्यूएच की बैटरी लगाई गई है जो कि 31 किलोमीटर की इलेक्ट्रिक रेंज और 330 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देती है। इसकी बैटरी 170 मिनट में 0-80% चार्ज हो जाती है।


Share on