37.1 C
New Delhi
Wednesday, June 7, 2023
spot_img

Electric Scooter: Free में घर लाये Electric Scooter नहीं देना होंगे पैसे! इस कंपनी ने शुरू किया ऑफर

Electric Scooter: देश की जानी मानी टू व्हीलर कंपनी हीरो ने कई दशकों से लोगों के बीच में अपनी गाड़ियों को लेकर एक अलग ही पहचान बनाई है आज लोग हीरो पर आंख मीच कर भरोसा करते हैं ऐसे में तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रॉनिक बहन को देखते हुए हीरो ने भी अपने कदम इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री में रख दिए हैं ऐसे में अब तक हीरो की कई इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक चुकी है।

New WAP

hero electric scooter

लेकिन हाल ही में हीरो की तरफ से अपने ग्राहकों को मुफ्त में स्कूटर दी जा रही है। लेकिन इसके लिए केवल आपको उनकी यह शर्त माननी होगी। बता दें कि हीरो ने यहां ऑफर केवल केरल के सबसे ज्यादा पॉपुलर फेस्टिवल ओणम के दौरान निकाला है। वही कंपनी की शर्त के अनुसार फ्री में e-scooter उस ग्राहक को दिया जाएगा जो कि 100वें ग्राहक होगा।

जी हां कंपनी ने हर 100वें ग्राहक को e-scooter फ्री में देने की योजना बनाई है। गौरतलब है कि हीरो कंपनी का ऑफर ओणम फेस्टिवल के दौरान चलने वाला है और इसमें उस व्यक्ति की किस्मत चमकेगी जो कि कंपनी के शर्त के अनुसार 100वें नंबर का ग्राहक होगा। बता दें कि हीरो ने इलेक्ट्रिक स्कूटर से भी काफी बढ़ी लोकप्रियता हासिल की है।

New WAP

कंपनी पिछले महीने सबसे ज्यादा e-scooter बेचने वाली कंपनी रही है जो कि अपने 10,000 से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है। आपको बता दें कि हीरो का यहां ऑफर कहीं ना कहीं कंपनी के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि एक फ्री स्कूटर को खरीदने के लिए तकरीबन 99 लोग अपनी किस्मत को आजमा आएंगे तब जाकर जो अगला ग्राहक होगा उसे फ्री में स्कूटर मिलेगा।

google news follow button

DeepMeena
DeepMeenahttps://viralsandesh.com/author/deepmeena/
मीडिया क्षेत्र में 5 सालों का अनुभव प्राप्त है। शुरुआती दौर में नवभारत न्यूज़ पेपर और लोकस्वामी न्यूज़ पेपर में कार्य किया। यहां से कंटेंट का नॉलेज लेने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कुछ समय तक रिपोर्टिंग की। रिपोर्टिंग का नॉलेज लेने के बाद खबर मध्यप्रदेश और घमासान डॉट कॉम में कंटेंट राइटिंग का काम किया। वहीं विगत 3 वर्षों से निरंतर viralsandesh.com के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूं, जिसमें वायरल खबरें, लेटेस्ट खबरें, बॉलीवुड खबरें, स्पोर्ट्स खबरें, ऑटोमोबाइल खबरें, टेक्निकल खबरें आदि खबरों पर लिखने का कार्य कर रहा हूं

Related Articles

Stay Connected

340,719FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow

Latest Articles