इस ईद बाजारों को गुलजार करेगी दिलीप कुमार साहब के नाम की ‘दिलीप सेवई’, 44 साल पहले की गई थी शुरुआत

Photo of author

By DeepMeena

new dilip sewain bhandar

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार साहब आज हमारे बीच मौजूद नहीं है उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री का ट्रेजडी किंग कहा जाता था दिलीप कुमार साहब अपनी फिल्मों के लिए आज भी काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। हिंदी सिनेमा में 70 के दशक के अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाले कलाकार आज इस दुनिया में मौजूद नहीं है।

New WAP

dilip sewai eid 1

लेकिन उनके द्वारा किए गए बॉलीवुड में काम को कभी नहीं भुलाया जा सकता उन्होंने अपने करियर में अनगिनत फिल्मों में काम किया। बता दें कि उनके प्रति लोगों की दीवानगी इतनी ज्यादा थी कि लोग अपने घरों में उनकी तस्वीर लगाया करते हैं। लेकिन एक ऐसे भी व्यक्ति हैं जिनमें दिलीप कुमार को लेकर कुछ अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है। बता दें कि बहुत कम लोग ही इस बात को जानते हैं कि दिलीप कुमार साहब के नाम की सेवई भी मार्केट में उपलब्ध है।

जी हां 44 साल पहले प्रयागराज में दिलीप कुमार साहब के नाम की सेवई की शुरुआत की गई थी। जिस की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि यहां से सेवई देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी ज्यादा पॉपुलर है। हर ईद पर इसकी मिठास लोगों का दिल जीत भी है दिलीप कुमार साहब के नाम पर तैयार किया गया ब्रांड काफी ज्यादा पॉपुलर है।

इस कंपनी की शुरुआत का किस्सा सुनाते हुए कंपनी के मालिक तौसीफ ने बताया कि उनके दादा दिलीप कुमार साहब को काफी ज्यादा पसंद करते थे। उन्होंने खुद उनके नाम की सेवई ब्रांड को चालू करने की इच्छा जाहिर की थी इतना ही नहीं इसके लिए उन्होंने खुद अभिनेता से भी अनुमति ली और उन्होंने इस बात के लिए हां कर दी इसके बाद ही इस कंपनी की शुरुआत हुई जो कि आज भी लोगों के बीच में काफी ज्यादा पॉपुलर है।

New WAP

dilip sewai eid 2

ईद के समय पर सेवई की काफी ज्यादा डिमांड देखने को मिलती है जो कि देश ही नहीं देश के बाहर भी काफी ज्यादा पॉपुलर है। सेवई के मालिक तौसीफ ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि उनके दादा ने इस सेवई का अभिनेता दिलीप कुमार साहब को भी चखवाया था। उन्हें भी यहां काफी ज्यादा पसंद आई थी। ईद से पहले इस सेवई की डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि दूर दूर से लोग और व्यापारी इसे खरीदने के लिए आते हैं।

कंपनी के मालिक तौसीफ ने बताया कि उनका परिवार कंपनी की शुरुआत के बाद से ही उसे वही को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में बना हुआ रहता है। बता दें कि दिलीप कुमार के साहब के नाम की सेवई ने उन्हें देश ही नहीं दुनिया भर में काफी ज्यादा फेमस कर दिया है। आज उनका कारोबार भी काफी अच्छा चलता है। ईद के समय पर इसकी काफी ज्यादा डिमांड देखने को मिलती है।

google news follow button