Dream11 ने रातों-रात बदली किसान के बेटे की किस्मत, मिला 1.20 करोड़ रुपए का इनाम

Follow Us
Share on

आईपीएल की शुरुआत होने के साथ ही ऑनलाइन गेम का खेल भी लोगों के बीच में तेजी से बढ़ गया है। आज ज्यादातर युवा अपनी किस्मत आजमाने के लिए क्रिकेट से संबंधित ऑनलाइन गेम में किस्मत आजमाते हुए नजर आते हैं। ऐसा में आए होने वाले लोगों की भी कहानियां चर्चाओं का विषय बन जाती है। अब तक ऐसे कई लोग हैं, जो कि करोड़ों के मालिक बन चुके हैं।

New WAP

हाल ही में एक ऐसा ही मामला सातारा जिले जहां एक किसान का बेटा dream11 में टीम लगाकर रातों-रात करोड़पति बन चुका है। मिली जानकारी के अनुसार dream11 से सागर को एक करोड़ 1.20 करोड़ रुपए का इनाम लगा है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के सातारा जिले के कराड तालुका के कालेटेक गांव के रहने वाले सागर यादव की किस्मत उस समय खुल गई, जब उसे पता चला कि उसकी टीम dream11 में जीत गई है।

सागर को क्रिकेट का शौक रहा है ऐसे में पिछले कई सालों से dream11 पर अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं पेशे से किसान के बेटे सागर खुद आज किसानी करते हैं और साथ में dream11 पर टीम भी लगाते हैं महेंद्र सिंह धोनी को अपना सबसे बड़ा फैन मानने वाले सागर की किस्मत खुल चुकी है और उनके खाते में 84 लाख रुपए आने वाले हैं।

बता दें कि उन्होंने जो टीम बनाई उसमें उन्हें 1.20 करोड़ रुपए का इनाम मिला, जिसमें GST कटने के बाद उनके खाते में बचे हुए पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। सागर की लॉटरी लगने के बाद अब पूरे घर में खुशियों का माहौल है। सागर का कहना है कि यह भगवान की देन है dream11 में इतना बड़ा इनाम मिला है कभी उन्होंने सपने में नहीं सोचा था कि वह कभी करोड़पति भी बन पाएंगे।

New WAP


Share on