IPL में दिखा Dhoni का बेहद अलग अंदाज, बोल्ड होने के बाद भी क्रीज पर डटे रहे, वजह है बेहद हैरान

Photo of author

By DeepMeena

MS Dhoni Bowled, CSK vs KKR

MS Dhoni Bowled, CSK vs KKR: रविवार को IPL में 612 मुकाबला चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में टोल जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग में बैटिंग करने का फैसला किया। सभी को लग रहा था कि इस मैच को जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग प्लेऑफ की दौड़ में आगे बढ़ जाएगी। लेकिन यहां सपना चेन्नई सुपर किंग के चाहने वालों का भी अधूरा रह गया है।

New WAP

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग की टीम छह विकेट पर निर्धारित 20 ओवर में केवल 144 रन ही बना सकी थी, जिसमें टीम के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे किसान अदाकारी के चलते 144 तक पहुंच पाई। दोनों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की, शिवम दुबे तो नाबाद लौटे। लेकिन इसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग कोलकाता के सामने डिफेंड करने वाला स्कोर खड़ा नहीं कर पाई।

इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की बैटिंग भी देखने को मिली लेकिन इस दौरान मैदान पर कुछ ऐसा हुआ कि अचानक लोगों की आवाज बंद हो गई और दूसरे ही पर एक बार फिर धोनी धोनी के नारे मैदान पर सुनाई दी, दरअसल यह मामला था आखिरी ओवर का जब वैभव ने धोनी को बोल्ड कर दिया। धोनी के बोल्ड होते ही स्टेडियम एकदम सुन्न हो गया। लेकिन धोनी क्रीज छोड़कर नहीं गए।

जैसे ही अंपायर ने वैभव की गेंद नो बॉल करार दिया सभी जोर-जोर से एक बार फिर चिल्लाने लगे आईपीएल में यहां एक अनोखा अंदाज धोनी का देखने को मिला, हालांकि धोनी उन खिलाड़ियों में से हैं जो पहले ही गैरों को अच्छे से भांप लेते हैं। चेन्नई सुपर किंग की कमान संभाल रहे धोनी की टीम को प्लेऑफ के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।

New WAP

google news follow button