धोनी के एक डिसीजन ने बदल दी इस युवा खिलाड़ी की किस्मत, बड़े-बड़े दिग्गजों को भी सामना करने से लगता है डर

IPL 2023 Matheesha Pathirana : महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग आईपीएल के फाइनल में पहुंच चुकी है आज होने वाले मुंबई और गुजरात के मुकाबले के बाद पता चलेगा कि चेन्नई सुपर किंग को आईपीएल के फाइनल में किस टीम के साथ में खेलना है। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग ने पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात को हराकर सीधा फाइनल में प्रवेश कर लिया था।

ऐसे में अब गुजरात और मुंबई इंडियंस के बीच में मुकाबला होना है, जिस पर सभी की नजर है। महेंद्र सिंह धोनी आज भी अपनी चतुराई भरी कप्तानी के लिए जाने जाते हैं बता दें कि उनकी टीम का आईपीएल का सफर काफी शानदार रहा है इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से भी जमकर रन बढ़ते हैं। इतना ही नहीं महेंद्र सिंह धोनी जोकि खिलाड़ियों को अपने अनुसार टीम में चैट करते हैं

उन्होंने एक युवा खिलाड़ी की जिंदगी को ही बदल दिया है हम बात कर रहे हैं चेन्नई सुपर किंग के सबसे युवा खिलाड़ी और शानदार गेंदबाज मथीशा पथिराना की, जिनकी की गेंदबाजी शानदार रही है कि बड़े-बड़े दिग्गज भी उनका सामना करने से डरते हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि एक वायरल वीडियो से महेंद्र सिंह धोनी ने पथिराना की किस्मत को बदला और चेन्नई सुपर किंग में आने का न्योता दिया।

इस दौरान की तस्वीरों को पथिराना की बहन द्वारा शेयर किया गया है और उन्होंने स्पष्ट किया है कि अब उन्हें उनके भाई की टेंशन नहीं है क्योंकि उनका भाई सबसे अच्छे हाथों में गया है और उसका भविष्य महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है वही धोनी ने भी कहा है कि उन्हें टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि पथिराना 11 मुकाबलों में अब तक 17 विकेट चटका चुके हैं और डेट ओवर के सबसे तगड़े गेंदबाज के रूप में उभर कर सामने आए हैं।

इस युवा गेंदबाज की गेंदबाजी विश्व के सबसे शानदार गेंदबाज मलिंगा की याद दिलाती है उनका काफी हद तक एक्शन मलिंगा की तरह ही देखने को मिलता है। ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग के लिए मलिंगा को तैयार कर रहे हैं। बता दें कि पथिराना काफी शानदार गेंदबाज है और युवा होने के साथ ही उनके अंदर काफी ज्यादा प्रतिभा छुपी हुई है।

DeepMeenahttps://viralsandesh.com/author/deepmeena/
मीडिया क्षेत्र में 5 सालों का अनुभव प्राप्त है। शुरुआती दौर में नवभारत न्यूज़ पेपर और लोकस्वामी न्यूज़ पेपर में कार्य किया। यहां से कंटेंट का नॉलेज लेने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कुछ समय तक रिपोर्टिंग की। रिपोर्टिंग का नॉलेज लेने के बाद खबर मध्यप्रदेश और घमासान डॉट कॉम में कंटेंट राइटिंग का काम किया। वहीं विगत 3 वर्षों से निरंतर viralsandesh.com के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूं, जिसमें वायरल खबरें, लेटेस्ट खबरें, बॉलीवुड खबरें, स्पोर्ट्स खबरें, ऑटोमोबाइल खबरें, टेक्निकल खबरें आदि खबरों पर लिखने का कार्य कर रहा हूं
Exit mobile version