‘1 दिल माही कितनी बार जीतोगे’ ग्राउंड स्टाफ के साथ धोनी की दरियादिली, ऑटोग्राफ देने के साथ बांटे गिफ्ट, देखें आज का सबसे अच्छा वीडियो

MS Dhoni Ground Staff Video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि आईपीएल के 16 सीजन में चेन्नई सुपर किंग काफी शानदार फॉर्म में नजर आई है और टीम पहले से ही फाइनल में पहुंच चुकी है। ऐसे में अब सबकी नजरें फाइनल मुकाबले पर टिकी हुई है, जो कि 28 मई को खेला जाना है।

महेंद्र सिंह धोनी अपनी शानदार कप्तानी विकेटकीपिंग के साथ ही अपने व्यक्तित्व के लिए भी जाने जाते हैं यही कारण है कि आज भी उनकी लोकप्रियता क्रिकेट छोड़ने के बाद भी कम नहीं हुई है हाल ही में कुछ ऐसा ही नजारा मैदान पर देखने को मिला जिसने लोगों का दिल जीत लिया है। दरअसल, एमए चिदंबरम ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले के दौरान एमएस धोनी ग्राउंड स्टाफ के लोगों के साथ मुलाकात करते हुए नजर आए।

इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने तकरीबन 20 से ज्यादा लोगों को अपने ऑटोग्राफ भी दिए। इस दौरान सभी महेंद्र सिंह धोनी से मिलकर खुश हुए इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। माही इस दौरान फोटोग्राफ के साथ ही सभी लोगों को कुछ उपहार भी देते हुए नजर आए। इस दौरान ग्राउंड स्टाफ के लोग माही से मिलकर काफी ज्यादा इमोशनल भी हो गए।

वहीं आज गुजरात और मुंबई के बीच मुकाबला होना है। उसमें से जो टीम जीतेगी वह चेन्नई सुपर किंग के साथ फाइनल में खेलेगी। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना है। चेन्नई सुपर किंग फाइनल में प्रवेश करने के बाद ऐसी टीम बन गई है, जिसने फाइनल में 10 बार प्रवेश किया है। चेन्नई सुपर किंग में एक रिकॉर्ड भी बनाया है।

 

DeepMeenahttps://viralsandesh.com/author/deepmeena/
मीडिया क्षेत्र में 5 सालों का अनुभव प्राप्त है। शुरुआती दौर में नवभारत न्यूज़ पेपर और लोकस्वामी न्यूज़ पेपर में कार्य किया। यहां से कंटेंट का नॉलेज लेने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कुछ समय तक रिपोर्टिंग की। रिपोर्टिंग का नॉलेज लेने के बाद खबर मध्यप्रदेश और घमासान डॉट कॉम में कंटेंट राइटिंग का काम किया। वहीं विगत 3 वर्षों से निरंतर viralsandesh.com के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूं, जिसमें वायरल खबरें, लेटेस्ट खबरें, बॉलीवुड खबरें, स्पोर्ट्स खबरें, ऑटोमोबाइल खबरें, टेक्निकल खबरें आदि खबरों पर लिखने का कार्य कर रहा हूं
Exit mobile version