Dhirendra Krishna Shastri: बिना टिकट यात्रा करते पकडे गए थे धीरेंद्र शास्त्री, TTE की जेब से ही निकले 1100 रुपये

Follow Us
Share on

Dhirendra Krishna Shastri: मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के कर्ता-धर्ता धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों पूरे देश में चर्चाओं में है। बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उस समय चर्चाओं में आए थे जब नागपुर से उनके चमत्कार को चुनौती मिली थी। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मात्र 26 साल के हैं लेकिन उनकी लोकप्रियता काफी अधिक है। आज हम आपको बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़ा एक रोचक किस्सा बताते हैं जब वह ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए थे।

New WAP

Dhirendra Krishna Shastri 1

बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले कुछ समय से ही काफी लोकप्रिय हो गए हैं और इनके भक्तों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। एक कार्यक्रम में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने जीवन के अनुभवों में से एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि एक समय ट्रेन में सफर करते हुए उनके पास टिकट नहीं था और टीटीई ने उन्हें पकड़ लिया था। फिर क्या था टीटी ने कहा कि आपको फाइन लगेगा लेकिन हम फाइन देने की बजाय टीटीई से ही 1100 रुपए ले आए।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बताते हैं कि वह कभी भी अपने चमत्कार को लेकर कोई दावा नहीं करते हैं। वह मानते हैं कि वह कोई भगवान नहीं है जो चमत्कार दिखाएं वह तो ईश्वर के बनाए हुए एक साधारण से इंसान हैं। लेकिन उन्हें अपने भगवान और अपने ऋषियों पर पूर्ण आस्था और विश्वास है। वीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि अगर आपकी आस्था उच्च है तो वही आपको रास्ता भी मिलेगा तो इसे आप चमत्कार समझिए या आपकी बुद्धि।

मीडिया के साथ बात करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कई मुद्दों पर बातचीत की और उन्होंने भारतीय संविधान में आत्मरक्षा के लिए अस्त्र-शस्त्र के लाइसेंस देने का प्रावधान होना सही माना है। वीरेंद्र शास्त्री को पिछले कुछ समय में कई धमकियां मिली है लेकिन उनका मानना है कि वह हिंदू धर्म और घर-घर राम पहुंचाने के प्रयासों से पीछे नहीं हटेंगे। उनका मानना है कि सनातन के इस नेक कार्य में अगर जान भी जाती है तो चली जाए हमारी रक्षा के लिए भारत सरकार तत्पर है।

New WAP


Share on