26.1 C
New Delhi
Monday, June 5, 2023
spot_img

Disha Vakani Cancer : दयाबेन की लाइलाज बीमारी को लेकर आई बड़ी खबर, भाई सुंदर वीरा ने किया कंफर्म, कहा- बहना पूरी तहर से…

Disha Vakani Cancer : मशहूर कॉमेडियन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से घर-घर में बड़ी पहचान बनाने वाली दयाबेन जो कि पिछले लंबे समय से शो का हिस्सा नहीं है। उन्होंने 2017 में ही शो को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद से ही उनके दोबारा आने का इंतजार उनके चाहने वाले और शो के मेकर्स लगातार कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में उनको लेकर एक चौंकाने वाली खबर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।

New WAP

mayur and disha vakani

जिसमें कहा जा रहा है कि उन्हें गले का कैंसर हो गया है। यह खबर सामने आने के बाद से ही अदाकारा के चाहने वाले लगातार उनसे जुड़ी जानकारी को हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में खबर को तेजी से फैलते हुए देख सुंदर वीरा यानी की दयाबेन के असली भाई मयूर वकानी ने इस बात की जानकारी साझा की है कि उनको लेकर जो कैंसर की खबर चल रही है वह पूरी तरह से गलत है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ETimes TV (@etimes_tv)

दयाबेन पूरी तरह से ठीक है और अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी रही है उनको लेकर जो खबर चल रही है वह पूरी तरह से गलत है इतना ही नहीं दया बहन की कैंसर से जुड़ी खबर सामने आने के बाद खुद जेठालाल दिलीप जोशी ने भी इस खबर का खंडन किया था। उन्होंने भी कहा था कि दयाबेन पूरी तरह से ठीक है उन्हें किसी भी तरह का कोई टेंशन नहीं हुआ है।

New WAP

mayur vakani disha vakani

वहीं असित मोदी मैं भी इस बात की जानकारी साझा की है कि दयाबेन को कुछ भी नहीं हुआ है यह जो खबर चल रही है वहां पूर्ण रूप से गलत है। क्योंकि आवाज बदलने से किसी भी तरह का कोई कैंसर नहीं होता है। यह गलत खबर फैलाई जा रही है। गौरतलब है कि दयाबेन ने साल 2017 में शो को छोड़ दिया था। जिसके बाद से दयाबेन का कोई अच्छा ऑप्शन मिल ही नहीं पाया है। इस वजह से फैंस आज भी उनका इंतजार कर रहे हैं।

DeepMeena
DeepMeenahttps://viralsandesh.com/author/deepmeena/
मीडिया क्षेत्र में 5 सालों का अनुभव प्राप्त है। शुरुआती दौर में नवभारत न्यूज़ पेपर और लोकस्वामी न्यूज़ पेपर में कार्य किया। यहां से कंटेंट का नॉलेज लेने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कुछ समय तक रिपोर्टिंग की। रिपोर्टिंग का नॉलेज लेने के बाद खबर मध्यप्रदेश और घमासान डॉट कॉम में कंटेंट राइटिंग का काम किया। वहीं विगत 3 वर्षों से निरंतर viralsandesh.com के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूं, जिसमें वायरल खबरें, लेटेस्ट खबरें, बॉलीवुड खबरें, स्पोर्ट्स खबरें, ऑटोमोबाइल खबरें, टेक्निकल खबरें आदि खबरों पर लिखने का कार्य कर रहा हूं

Related Articles

Stay Connected

340,719FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow

Latest Articles