KBC 15 : कौन बनेगा करोड़पति 15 नए सीजन के साथ जल्दी वापस लौट रहा है। एक बार फिर से अमिताभ बच्चन अपने दमदार वापसी टीवी पर करने वाले हैं और 14 अगस्त से कौन बनेगा करोड़पति 15 शुरू होने वाला है। का प्रोमो रिलीज हो चुका है जो कि चर्चे में बना हुआ है।
यहां अमिताभ बच्चन ने एक लड़के से एक सवाल पूछा जो की चर्चा का विषय बना हुआ है। केबीसी 15 के प्रोमो में कंटेस्टेंट कपिल से अमिताभ बच्चन कहते हैं की सबसे पहला पड़ाव ₹10000 का होता है उसके लिए प्रश्न 80 हजार का होना चाहिए।
क्योंकि उन्हें इनकम टैक्स ऑफिसर बनना है और इसकी कोचिंग जहां उन्होंने देखी है उनके फीस ₹80000 हैं। ऐसे में अमिताभ कहते हैं कि आप 80000 से भी ज्यादा रुपए जीते इनकम टैक्स अफसर बने और फिर हमसे कभी संपर्क ना हो यह सुनकर सभी हंसने लगते हैं।
Badha ke hamare dil ki dhadkane karte hain hamare dil pe raaj, aisa hi hai #AmitabhBachchan ji ka andaaz!
Dekhiye #KaunBanegaCrorepati 14th Aug se, Som-Shukr raat 9 baje, sirf #SonyEntertainmentTelevision par. pic.twitter.com/BWynPK5WzN
— sonytv (@SonyTV) August 8, 2023
कंटेस्टेंट की रिक्वेस्ट सुनकर छूट गई हंसी
इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट से कहते हैं कि ‘ एक कपिल भाई साहब यह आपने रिस्क लिया है। अगर आप इस सवाल से चूक गए तो 80000 गए। यह सुनते ही कपिल अमिताभ बच्चन से कहते हैं कि ‘सर आपसे एक आग्रह है मेरा तो ठीक है मतलब दिल विल मजबूत है लेकिन आप जो ऐसे धक-धक कर देते हैं ना वह कभी किसी हार्ट पेशेंट के साथ मत करना नहीं तो वह हॉट सीट के बजाय डेथ शीट पर मिलेगा’ यह सुनते ही अमिताभ बच्चन के साथ सभी लोग हंस पढ़ते हैं।
यह भी पढ़ें : अगले महीने इस मशहूर बिजनेसमैन की दुल्हनिया बनेगी करिश्मा कपूर! शुरू हुई शादी की तैयारी, क्या है दूल्हे से कनेक्शन
बता दे कि अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति सीजन एक बार फिर से लेकर आ रहे हैं और फैंस बेसब्री से इस सीजन का इंतजार कर रहे हैं। काफी लंबे समय के बाद इस सीजन की वापसी हो रही है।
प्रोमो देखकर ऐसा लग रहा है मानो इस साल यह सीजन काफी हिट होने वाला है और पहले से बेहतरीन फॉर्मेट में आ रहा है। सभी लोगों को इस प्रोमो को देखने के बाद अब 14 अगस्त का इंतजार है ताकि वह एक बार फिर से केबीसी में अमिताभ बच्चन को देख सके।