21 साल के इस युवा खिलाड़ी के सामने पस्त हुए चेन्नई सुपर किंग के बॉलर, 43 गेंद पर ठोके 77 रन

Follow Us
Share on

IPL 2023 CSK vs RR: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान रॉयल्स के बीच में एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग को बड़े अंतराल से हरा दिया और पॉइंट टेबल पर टॉप पर आ गई है। गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुई नजर आ रही है।

New WAP

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 21 साल के युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) काफी शानदार परफॉर्मेंस करते हुए नजर आ रहे हैं उन्होंने चेन्नई सुपर किंग के साथ खेले गए मुकाबले में काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए। 43 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। इसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब दिया गया। इस दौरान यशस्वी पूरी लय में नजर आए।

यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) के सामने चेन्नई सुपर किंग के बॉलर पस्त हो गए। यशस्वी जयसवाल के लिए यह सीजन काफी शानदार रहा है। अब तक खेले गए आठ मुकाबलों में यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) के बल्ले से जमकर रन बढ़ते हैं उन्होंने अब तक 304 रन बना लिए हैं जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल है। लेफ्ट हैंड बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल काफी शानदार उभरते हुए खिलाड़ी है।

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग के सामने राजस्थान रॉयल्स ने 202 रन का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत तो काफी अच्छी रही थी। लेकिन यह शुरुआत को जीत में नहीं बदल सके और टीम 170 रन ही बना सकी। ऐसे में इस मुकाबले को राजस्थान रॉयल्स ने 32 रनों से अपने नाम कर लिया और पॉइंट टेबल पर टॉप में आ गई है।

New WAP


Share on