मिलिए B. Tech पानी पूरी वाली तापसी से जो बुलेट से ले जाती है अपना स्टॉल और खिलाती है हेल्दी गोलगप्पे

Photo of author

By DeepMeena

BTech Paani Puri Tapsi Upadhyay: आज के समय में आपको बड़े-बड़े शहरों में हर छोटे गली मोहल्ले में छोटे-छोटे स्टॉल देखने को मिलते हैं लोगों के बीच में नौकरी से ज्यादा अपना खुद का व्यापार करने की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। आज लोग अलग-अलग तरीके से अपने बिजनेस का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। जिनमें काफी लोगों ने बड़ी सफलता भी हासिल की है। आज चाय सुट्टा बार, MBA चायवाला MA चाय वाली, BA चाय वाली इस तरह के कई स्टॉल काफी ज्यादा पॉपुलर है।
B Tech Paani Puri Tapsi upadhyayलेकिन इन दिनों एक लड़की अपने पानी पुरी की बिजनेस को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है। क्योंकि जिस तरह से या लड़की अपने बिजनेस को चला रही है, लोगों के लिए भी काफी हैरानी की बात है दरअसल हम बात कर रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बनी रहने वाली। दिल्ली के तिलकनगर इलाके में B.TECH पानीपुरी वाली के नाम से अपने गोलगप्पे की स्टॉल लगाने वाली तापसी उपाध्याय (Tapsi upadhyay) की।

New WAP

जो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी ज्यादा पॉपुलर है उनके इस्टार्टअप की कहानी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। B.TECH पानीपुरी वाली के नाम से उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। तापसी का बिजनेस काफी तेजी से चल रहा है और लोगों तक उनकी पहुंच भी तेजी से बढ़ रही है। लेकिन तापसी का पानी पुरी बेचने का तरीका काफी निराला है जो उन्हें लोगों के बीच में चर्चाओं का विषय बनाता है।

बुलेट से खींचती हैं स्टॉल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Are you hungry (@are_you_hungry007)

दरअसल, तापसी अपने पानी पूरी के स्टॉल को बुलेट के सहारे एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाती है इतना ही नहीं कभी तो उन्हें स्कूटी से भी अपने स्टॉल को ले जाते हुए देखा गया है और बिंदास तरीके से चौराहे पर पानी पुरी बेचती हुई नजर आती है। इस दौरान उनके चेहरे पर पॉजिटिविटी इस्माइल लोगों का दिल जीत लेती है। तापसी की पानी पूरी भी काफी ज्यादा स्पेशल है जिस की रेसिपी भी उन्होंने बताई है।

तापसी लोगों के सेहत का ख्याल रखते हुए एयर फ्राइड पानी पुरी खिला रही है जो कि लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है। अपने जाने के बारे में बताते हुए तापसी कहती है कि मुश्किलों के दौर से निकलने के लिए उन्होंने इस बिजनेस को शुरू किया जो कि काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। आज उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है लोगों तक उनकी पहचान तेजी से फैल रही है। उन्होंने 9वी क्लास में ही बुलेट चलाना सीख लिया था जिसका आज वह इस तरह उपयोग कर रही है।

New WAP

google news follow button

Leave a Comment