Flight Ticket Offers : इन तरीकों से कम पैसे में बुक करें फ्लाइट का टिकट, ये है 5 जुगाड़ जिससे नहीं होगी पैसों की बर्बादी

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Flight Ticket Offers

Flight Ticket Offers : आज के समय में फ्लाइट का टिकट पहले के मुकाबले काफी महंगा हो गया है। मगर, फिर भी वक्त बचाने के लिए लोग फ्लाइट का सफर ही चुनते हैं। यदि आप फ्लाइट की टिकट बुक करने की सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिनसे आपका पैसा बस सकता है।

New WAP

Flight Ticket Offers का ये है तरीका

जब भी आपको कहीं सफर करना हो तो प्रयास करें कि फ्लाइट का टिकट कम से कम 30 दिन पहले ही बुक करें। क्योंकि, यात्रा करने का दिन जितना नजदीक होगा टिकट उतने ही महंगे होंगे। दूसरा तरीका है कि किसी भी एक डेट के लिए टिकट बुकिंग को कंफर्म करने से पूर्व आपको पूरे माह या उस हफ्ते की विभिन्न डेट को देखना चाहिए। क्योंकि, ये भी हो सकता है कि आपको दूसरी तारीख पर सस्ता टिकट मिल जाए।

ये करें फॉलो

प्रयास करें कि हम वीकेंड पर सफर ना करें। इस वक्त पर बहुत सारे लोग सफर करते हैं, जिससे मांग अधिक होने के चलते टिकट महंगे होते हैं। आप मिडवीक में सफर कर सकते हैं।

New WAP

आप लेट-नाइट फ्लाइट्स का टिकट लेकर पैसे बचा सकते हैं। ये सफर देर रात को शुरू होती हैं और सुबह डेस्टिनेशन पर पहुंचती हैं। अगर आप इस वक्त सफर कर सकते हैं, तो टिकट को बहुत सस्ते में बुक कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : घर में रखे पुराने डब्बे जैसे टीवी को बनाए स्मार्ट टीवी, मिलेगा सिनेमाघर जैसा अनुभव, बस लगा ले यह डिवाइस…

इनकॉग्निटो मोड करें ऑन

आप इनकॉग्निटो मोड ऑन कर कम पैसे में टिकट बुक कर सकते हैं। बुकिंग पोर्टल और इंजन्स लोगों के ब्राउज़र से फास्ट सर्च हिस्ट्री और कुकीज को स्टोर करते हैं। जिससे बार-बार खोजा जा रहा रूट की कीमत में वृद्धि की जा सके। ऐसे में आप इनकॉग्निटो मोड ऑन कर लें।

google news follow button