महँगी कारों के शौकीन है बॉलीवुड महानायक अमिताभ, फोटो में देखे उनकी 10 सबसे महंगी शानदार कारें

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Amitabh Bachchan Luxury Imported Car

बॉलीवुड के बड़े सितारों को ग्लैमर जिंदगी के साथ ही उनके शौक भी नबाबी होते है। ये अपने अलग-अलग भूमिका से फैन्स का मनोरंजन करते है। फिर अगर बात करे इनके शौक की तो फिर बात ही अलग है। बिग बी अमिताभ बच्चन के पास उनके गैरेज में कारों का एक शानदार कलेक्शन है। बिग बी के पास ये ऐसी कारें है जिन्हें खरीदने के लिए आम व्यक्ति सपने के अलावा कुछ नही कर सकता है। इस खबर के माध्यम से आज हम आपको बिग बी की 10 सबसे शानदार कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

New WAP

Amitabh Bachchan Car Collection

बता दें की बॉलीवुड इंड्रस्ट्री में इनके अलावा किसी के पास इतनी महंगी कार नही होगी। अमिताभ बच्चन एक शानदार रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी के मालिक हैं, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है। जिसे इन्होंने 2016 में खरीदी थी। वहीं हाल ही में इस कार को उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्टर विक्की कौशल ने खरीदा था।

amitabh bachchan porsche cayman

New WAP

वहीं अगर बिग बी की पहली कार की बात करे तो वो है पोर्श केमैन एस है ये कार टू-सीटर स्पोर्ट्स कार है। वहीं इस कार की कीमत 95 लाख 51 हजार है। ये दिखने में आकर्षक है।

Amitabh Bachchan Range Rover

वहीं लाल रंग की मिनी कपूर s है जो मुम्बई में ट्रैफिक के लिए एक दम फरफेक्ट है। इस कार को उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने अमिताभ बच्चन को 2012 में उनके जन्मदिन पर गिफ्ट की थी। अगर इस कार की कीमत की बात करे तो 34 लाख 77 हजार है।

Amitabh Bachchan Mercedes

इनके अलावा भी अमिताभ बच्चन के पास कई महंगी कारे है जिनमें Bentley Continental GT, मर्सिडीज-बेंज S 3450, टोयोटा लैंड क्रूजर, रोल्स-रॉयस फैंटम, लेक्सस, LX570, ऑडी A8L, मर्सिडीज GL63 AMG है।

Amitabh Bachchan Rolls Royce

ये ऐसी कारे है, जिन्हें ख़रीदने के लिए आम व्यक्ति सिर्फ सपना देख सकता है, लेकिन खरीद वो ही सकते है जिनमें इसे खरीदने दम होता है। हालांकि इन्हें अब इन कारों को बहुत से बॉलीबुड स्टार है। जो इन कारों को खरीद चुके हैं। अपने करियर के 50 साल से ज्यादा का समय दे चुके बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन आज अपनी लाइफ स्टाइल को काफी आलीशान तरीके से जीना पसंद करते हैं।

google news follow button