Bollywood Celebs: बॉलीवुड सितारों की कैमरे के सामने और कैमरे के पीछे की जिंदगी में काफी अंतर देखने को मिलता है। फिल्मी सितारे अपने चाहने वालों के बीच में वाह वाही लूटने के चक्कर में कई बार ऐसे झूठ भी बोल चुके हैं। जिसका बाद में खुलासा हुआ और इसके लिए उन्हें खुद शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ा था। आज हम कुछ ऐसे ही बॉलीवुड के कलाकारों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन अपने अब तक के फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। लेकिन इस बात को बहुत कम जानते होंगे कि एक बार अभिषेक बच्चन ने काफी बड़ा झूठ बोला था। दरअसल, आपने ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की फिल्म रावण तो देखी होगी इसमें कई एक्शन सीन दिखाएं गए थे। कलाकार ने कबूला था कि सारे स्टंट उन्होंने खुद किए है। जबकि या सबसे बड़ा झूठ था। असिस्टेंट को करने के लिए स्टंट मैन का उपयोग किया गया था।
अमीषा पटेल (Ameesha Patel)

अपनी पहली फिल्म से रातों-रात इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल करने वाली अमीषा पटेल चाहे आज फिल्मों से दूर हो लेकिन उनकी लोकप्रियता पहले जितनी ही बनी हुई है। एक बार अदाकारा ने इतना बड़ा झूठ बोला था कि जिसकी हकीकत जानने के बाद लोग काफी आश्चर्यचकित हो गए थे। अदाकारा ने अमिताभ बच्चन के घर प्रतीक्षा के बगल में रेंट से फ्लैट लिया था। लेकिन उन्होंने सब को बताया था कि इस प्लेट को उन्होंने खरीद लिया है।
अनन्या पांडे (Ananya Pandey)
बॉलीवुड इंडस्ट्री की उभरती हुई अदाकारा अनन्य पांडे भी अपने चाहने वालों के साथ में झूठ बोल चुकी है। उन्होंने एक बार बताया था कि फिल्मों में काम करने के लिए उन्होंने विदेश में पढ़ने का मौका गवा दिया। जबकि उनकी एक दोस्त ने क्लासमेट ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने कभी भी विदेश में पढ़ने की योजना ही नहीं बनाई ना ही कभी अप्लाई किया था।
शाहरुख खान (Shahrukh Khan)
हिंदी फिल्म जगत में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख उन कलाकारों की गिनती में आते हैं। जिन्होंने बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए काफी मेहनत की ज्यादातर लोगों को यही पता है कि सुबह नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से बॉलीवुड में कदम रखने वाले कलाकार हैं। लेकिन इस बात की जानकारी ज्यादा लोगों को नहीं है कि उनकी मां दिलीप कुमार के परिवार को बहुत अच्छे से जानती थी। उनके पिताजी बॉलीवुड कलाकारों से टच में थे।