बॉलीवुड एक्ट्रेस ने रचाई थी 60 साल की उम्र में शादी, निभा चुकी है अमीर खान की मां का किरदार

Photo of author

By DeepMeena

Suhasini Mulay Married At 60 2

Suhasini Mulay : कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती। किसी भी उम्र में सच्चा प्यार हो जाता है यह हम इसलिए कह रहे हैं कि बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस ने 60 साल की उम्र में शादी रचाई थी। दरअसल आम बात कर रहे हैं छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक ही दमदार अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी जानी-मानी अदाकारा सुहासिनी मुले की जो आमिर खान की मां का किरदार फिल्म लगान में निभा चुकी है।

New WAP

Suhasini Mulay Married At 60

इतना ही नहीं अपने अब तक के करियर में एक्ट्रेस कई दमदार किरदार पर्दे पर निभा चुकी है। बॉलीवुड की कई फिल्मों में उन्होंने काफी शानदार अभी किया। इतना ही नहीं टीवी सीरियल में भी उन्होंने एक अलग ही पहचान बनाई है। लेकिन एक्ट्रेस अपनी शादी की खबरों को लेकर आज भी चर्चाओं में रहती है। बता दें कि एक्ट्रेस ने 60 साल की उम्र में 2011 में शादी रचाई थी।

एक्ट्रेस लव स्टोरी भी काफी शानदार रही है बता दे कि उन्होंने फेसबुक पर हुई मुलाकात के बाद फिजिक्स के प्रोफेसर अतुल गु्र्तु से शादी की थी इतना ही नहीं उन्होंने अपनी शादी को समाज से 4 सालों तक छुपा के रखा था। लेकिन जब लोगों को इसकी जानकारी लगी तो सब काफी ज्यादा हैरान रह गए। फेसबुक पर बातें करते-करते दोनों को बेइंतहा मोहब्बत हो गई और 2011 में दोनों में कोर्ट मैरिज कर ली।

New WAP

Suhasini Mulay Married At 60 1

एक इंटरव्यू के दौरान सुहासिनी ने बताया कि जब उन्होंने अतुल से शादी की इस दौरान पंडित जी उनके जोड़े को देखकर काफी ज्यादा हैरान रह गए थे। उन्हें भी यकीन नहीं हो रहा था कि एक्ट्रेस इतनी उम्र में शादी करने जा रही हैं। काम की बात करें तो एक्ट्रेस आज भी कई टीवी सीरियल में नजर आती है। बॉलीवुड फिल्मों में भी उन्होंने बड़ी पहचान बनाई है।

google news follow button

Leave a Comment