बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी अपनी अदाकारी के साथ ही अपनी खूबसूरती और अपनी मासूमियत के लिए काफी ज्यादा पहचानी जाती है अपने अब तक के फिल्मी करियर में कियारा आडवाणी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी है लेकिन उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म शेरशाह से लोगों के बीच में काफी बड़ी पहचान बनाई है।

बता दें कि फिल्म मेजर विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित थी जिसमें कियारा आडवाणी का काफी शानदार किरदार देखने को मिला इस फिल्म की स्टोरी से लगाकर गाने सभी काफी ज्यादा हिट है कियारा आडवाणी ने फिल्म में मेजर विक्रम बत्रा की होने वाली पत्नी का किरदार निभाया है।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली कियारा आडवाणी की कुछ तस्वीरें इन दिनों काफी ज्यादा वायरल हो रही है। वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री कियारा आडवाणी अमृतसर गोल्डन टेंपल मत्था टेकने पहुंची थी। इस दौरान की तस्वीरों को उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया है जो कि काफी ज्यादा वायरल हो रही है।
वायरल हो रही तस्वीर में कियारा आडवाणी सलवार सूट में नजर आ रही है। अभिनेत्री समय-समय पर भगवान के दरबार में भी आशीर्वाद लेने पहुंच जाती है। उनकी इसी सादगी भरे अंदाज के उनके चाहने वाले काफी ज्यादा दीवाने हैं वर्क फ्रेंड की बात की जाए तो आने वाले समय में अभिनेत्री कियारा आडवाणी कई जाने-माने कलाकारों के साथ में नजर आने वाली है।