बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की एक बार फिर मुसीबत बढ़ती हुई नजर आ रही है। बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र साइबर पुलिस द्वारा चार्जशीट दायर की गई है। जिसमें एक बार फिर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इतना ही नहीं इस चार्जशीट में शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे का नाम भी सामने आया है। यह खबर सामने आने के बाद से ही एक बार फिर राज कुंद्रा को लेकर कई तरह के सवाल पैदा हो गए हैं।

गौरतलब है कि साइबर पुलिस द्वारा जो चार्जशीट दायर की गई है। इसमें इन तीनों के खिलाफ बोल्ड कंटेंट बनाने और उसे और ओटीटी प्लेटफार्म पर अपलोड करने के आरोप लगाए गए हैं। इसके बाद से माना जा रहा है कि राज कुंद्रा के साथ दोनों अभिनेत्रियों की भी मुश्किलें बढ़ सकती है। साइबर पुलिस ने कोर्ट को इस बात की भी जानकारी दी है कि इन तीनों के द्वारा फाइव स्टार होटल में बोल्ड कंटेंट बनाया गया और उससे काफी कमाई की गई जिसका प्रचार प्रसार ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया गया था।

450 पन्ने की चार्जशीट में क्या हैं आरोप?
इतना ही नहीं पुलिस द्वारा दायर की गई चार्जशीट में अन्य लोगों के भी नाम शामिल है जिनमें फिल्म निर्माता मीता झुनझुनवाला और कैमरामैन राजू दुबे को लेकर भी जानकारी साझा की गई है। पुलिस द्वारा बताया गया है कि इन के साथ मिलकर ही फाइव स्टार होटल में पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा के वीडियो बनाए गए और उन्हें बाद में ओटीटी प्लेटफार्म पर अपलोड भी किए गए। गौरतलब है कि इस चार्जशीट को शुक्रवार को दायर किया गया जो कि लगभग साढे चार सौ पन्ने की है जिसमें कई तरह के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

बता दें कि जबसे पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को जमानत मिली है इसके बाद से ही वह लगातार अपना मुंह छुपाते हुए नजर आते हैं जब भी वह घर से अपने पत्नी के साथ बाहर निकलते हैं अपने चेहरे को किसी ने किसी चीज से प्रोटेक्ट करते हुए नजर आते हैं बता दें कि राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में तकरीबन 64 दिनों तक जेल की हवा खानी पड़ी थी। लेकिन यह चार्जशीट दायर होने के बाद एक बार फिर उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है।