बॉलीवुड के दिक्कत कलाकार गोविंदा ने 90 के दशक से आज तक बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। दर्शक आज भी उनकी अदाकारी के दीवाने हैं। लोग आज भी उन्हें बड़े पर्दे पर देखना बेहद पसंद करते हैं। लेकिन बता दें कि गोविंदा ने पिछले कुछ समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है।

जिसका कारण अभी तक किसी को पता नहीं चल पाया है। हालांकि गोविंदा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अपने से जुड़ी वीडियो और तस्वीरों को शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी के साथ एक बहुत ही सुंदर वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसमें दोनों बाप बेटी डांस करते हुए नजर आए थे।
बॉलीवुड नेपोटिज्म को लेकर बोले गोविंदा

बॉलीवुड में लगभग तीन दशक काम करने के बाद मशहूर अभिनेता गोविंदा ने भी नेपोटिज्म को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बता दे कि उनसे पहले भी कई दिक्कत कलाकारों ने इस विषय को लेकर खुलकर अपनी बात रखी थी। वहीं हाल ही में अभिनेत्री प्राची देसाई ने भी नेपोटिज्म को लेकर कहा था। और अभिनेत्री ने नेपोटिज्म को राजनीति में भ्रष्टाचार है, वैसे ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म बताया था। जिसके बाद अब दिग्गज कलाकार गोविंदा ने भी इसको लेकर अपनी बात सबके सामने रखी है।
अमिताभ बच्चन भी हुए नेपोटिज्म के शिकार

उन्होंने खुलकर अपनी बात रखते हुए कहा है कि कई दशकों तक इस इंडस्ट्री का हिस्सा रहने के बाद भी उन्हें नेपोटिज्म का शिकार कई बार होना पड़ा था। उन्होंने अपने साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है गोविंदा ने कहां की एक दौर ऐसा भी था जब अमिताभ बच्चन को भी नेपोटिज्म का शिकार होना पड़ा था।
मुझे काम मिलना बंद हो गया था

उन्होंने कहा कि जब बिग बी स्टेज पर आते थे तो इंडस्ट्री के कई बड़े लोग अपनी कुर्सी खाली कर बाहर निकल जाया करते थे। वही जब इस विषय को लेकर मैने अपनी आवाज उठाई तो बॉलीवुड के बड़े लोगों ने बिग बी को छोड़कर उनके पीछे लगना चालू कर दिया और एक समय ऐसा भी आया जब मेरे पास कोई काम नहीं था मुझे काम मिलना ही बंद हो गया।
