सोनू सूद की बड़ी मुश्किलें 250 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितताओं में पाए गए संलिप्त, जाने क्या है पूरा मामला

Follow Us
Share on

गरीबों के मसीहा कहलाने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के ऊपर लगातार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है और जैसे-जैसे उनके दफ्तरों की छानबीन की जा रही है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को कई बड़े सबूत मिलते जा रहे हैं जिसकी वजह से सोनू सूद बड़ी मुश्किलों में आ सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा सोनू सूद के दफ्तरों पर 3 दिन चली कार्रवाई के बाद उन पर 20 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का आरोप लगा था।

New WAP

Sonu Sood

इस दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा सोनू सूद के 28 ठिकानों सर्वे कार्रवाई को अंजाम दिया था। वहीं खबरों के अनुसार सोनू सूद के कई दफ्तरों पर हुई छापा मार कार्रवाई के दौरान गलत तरीके से और गलत संस्थाओं के माध्यम से ढेर सारे रुपए लेने का ब्यौरा मिला है। साथ ही टीम ने 1 करोड़ 8 लाख रुपए को भी जब्त किए थे। मुंबई, कानपुर, जयपुर, दिल्ली, गुुरुग्राम सहित तकरीबन 28 ठिकानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया था।

सोनू सूद ने कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन में लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद की थी इस दौरान उन्होंने लोगों के लिए अस्पताल में बेड से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर तक मुहैया करवाए थे इतना ही नहीं इस दौरान उनकी कई टीम संचालित हो रही थी जिन्होंने जरूरतमंद लोगों की 24 घंटे मदद की है। कोरोना के बाद से ही सोनू सूद ने लोगों के दिलों में मसीहा की इमेज बना ली है और जिस तरह से उनके दफ्तरों पर अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में उनके फैंस काफी ज्यादा निराश नजर आ रहे हैं।

New WAP

अभिनेता सोनू सूद मामले में जानकारी मिल रही है कि आयकर विभाग द्वारा अभिनेता को लेकर खुलासा हुआ है कि वे 250 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितताओं में संलिप्त पाए गए है। जिसके कारण उन पर आयकर विभाग द्वारा लगातार शिकंजा कसता हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि जिस तरह से उन्हें 250 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितताओं संलिप्त पाया गया है यह आगे चलकर उनकी परेशानी को बड़ा सकता है।

इतना ही नहीं इस पूरे मामले को लेकर आयकर विभाग का कहना है कि अभिनेता ने क्राउड फंडिंग के जरिए 20 करोड़ रुपए को जमा किया है। इतना ही नहीं आयकर विभाग ने यह भी दावा किया है कि सोनू सूद ने 65 करोड़ रुपए नकली कॉन्ट्रैक्ट के जरिए इकट्ठा किए हैं। जिसके साथ ही 175 करोड़ रुपए के सर्कुलर और संदेहास्पद ट्रांजैक्शन किए हैं। इस दौरान आयकर विभाग को कई दस्तावेज और नकदी भी बरामद हुई है। इस मामले में अभी भी जहां चल रही है।


Share on