राज कुंद्रा के बिजनेस पार्टनर का बड़ा खुलासा, कहा हॉटशॉट ऐप का उपयोग अश्लील वीडियो के लिए होता था

Follow Us
Share on

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। बता दें कि 19 जुलाई को मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन पर आरोप थे कि उनकी कंपनी द्वारा वेब सीरीज के नाम पर इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रही मॉडल से आपत्तिजनक फिल्में बनवाने का काम करवाया जाता था। इतना ही नहीं इन वीडियो को एप्लीकेशन के माध्यम से पब्लिश किया जाता था।

New WAP

बता दें कि राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद कई मॉडल ने सामने आकर अपने बयान दर्ज करवाए थे। जिसकी वजह से राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं हाल ही में मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा कोर्ट में 1500 पन्ने की चार्जशीट दायर कर दी गई है। इतना ही नहीं इस मामले में 43 गवाह भी बनाए गए हैं। जिसमें राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी और शर्लिन चोपड़ा का नाम भी शामिल है। राज कुंद्रा पिछले 2 महीने से जेल में है। उनकी जमानत की अर्जी भी कई बार खारिच कर दी गई है।

अब पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। खबरों की माने तो राज कुंद्रा के एक बिजनेस पार्टनर द्वारा पोर्नोग्राफी मामले को लेकर काफी बड़ा खुलासा किया गया है। खुलासे के बाद राज कुंद्रा के मुसीबतें बढ़ना लगभग तय मानी जा रही है। राज कुंद्रा के बिजनेस पार्टनर ने बताया कि हॉटशॉट ऐप का उपयोग वीडियो को ज्यादा से ज्यादा फैलाने के लिए ही बनाया गया था। इस खुलासे के बाद राज कुंद्रा काफी ज्यादा परेशानी में आ सकते हैं।

New WAP

इतना ही नहीं राज कुंद्रा के पार्टनर द्वारा किए गए खुलासे को मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा अपनी चार्जशीट में भी दर्शाया गया है। राज की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस द्वारा उनके पार्टनर पार्टनर रियान थोर्प को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं पुलिस द्वारा की गई ताकि बाद में यह बात भी सामने निकल कर आई थी। आर्म्सप्राइम लिमिटेड नाम की एक कंपनी ने लंदन की कंपनी केनरिन के लिए ये एप्लीकेशन को तैयार किया था। आर्म्सप्राइम कंपनी की बात की जाए तो इसमें राज कुंद्रा और सौरभ कुशवाहा पार्टनर और डायरेक्टर हैं।

वहीं मिली जानकारी के अनुसार ही आवाज निकल कर सामने आई है कि इस कंपनी में सौरभ कुशवाहा के 35 परसेंट हिस्सेदारी भी है लेकिन उन्होंने यह खुलासा किया है कि एप्लीकेशन पर वीडियो डालने और उसे नियंत्रण करने का पूरा कंट्रोल राज कुंद्रा के पास में था। मीडिया खबरों की माने तो राज कुंद्रा ने अपने इस एप्लीकेशन हॉटस्पॉट को केनरिन कंपनी को बैच दिया था। और खुद राज कुंद्रा ने अपनी कंपनी से डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जैसे-जैसे यहां मामला आगे बढ़ता जा रहा है। इस मामले से जुड़े कई बड़े राज निकल कर सामने आ रहे हैं। लगातार हो रहे खुलासों के बीच राज कुंद्रा की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही है जिस तरह से उनके बिजनेस पार्टनर द्वारा बयान दिए गए हैं। ऐसे में राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ना संभव लग रहा है।

 


Share on