भुबन बड्याकर ने गाया नया गाना ‘कच्चा बादाम’ से भी ज्यादा हो रहा फेमस, वीडियो हुआ वायरल

Photo of author

By Deepika Meena

kacha badam singer bhuban badyakar new song 5

सोशल मीडिया से रातों-रात बढ़ी लोकप्रियता कम आने वाले ‘कच्चा बादाम’ गाने के सिंगर भुबन बड्याकर अपना गाना हिट होते ही अब बड़े सिंगर बन चुके हैं। बता दें कि उन्हें कई जगह से बड़े-बड़े ऑफर मिल चुके हैं। इतना ही नहीं उनका गाना ‘कच्चा बदाम’ इतना ज्यादा फेमस हुआ है कि इस गाने पर अब तक लाखों की संख्या में रील्स भी बन चुके हैं।

New WAP

kacha badam singer bhuban badyakar new song 1

‘कच्चा बादाम’ इतना ज्यादा फेमस हुआ है कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार इस गाने पर थिरकते हुए नजर आते हैं। लेकिन हाल ही में सिंगर भुबन बड्याकर एक हादसे का शिकार हो गए थे। लेकिन अब वह पहले की तरह रिकवर हो चुके हैं। उन्होंने इस हादसे से ठीक होने के बाद ही एक और गाना गाया है जो काफी ज्यादा फेमस हो रहा है। इस नए गाने के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

kacha badam singer bhuban badyakar new song 2

भुबन बड्याकर ने जो गाना गाया है उनका नाम Amar Notun Gari है। जो कच्चा बादाम की तरह काफी ज्यादा फेमस हो रहा है। आज सिंगर इतनी ज्यादा फेमस हो चुके हैं कि उन्होंने अपनी खुद की एक सेकेंड हैंड कार का खरीद ली है एक समय बंगाल की सड़कों पर मूंगफली बेचने वाले भुबन बड्याकर ने कभी नहीं सोचा होगा कि उनकी कच्ची मूंगफली बेचने का स्टाइल होने रातों-रात सुपरस्टार बना देगा।

kacha badam singer bhuban badyakar new song 3

आज उन्हें सभी पहचानते है उन्होंने कच्चा बादाम खाने के फेमस होने के बाद ही कहा था कि वह मूंगफली बेचना छोड़कर अपना पूरा फोकस सिंगिंग पर ही करेंगे। क्योंकि उनके द्वारा गाए हुए गीत काफी ज्यादा फेमस होते हैं तो वे अब मूंगफली नहीं बेचेंगे और ऐसा होता हुआ भी दिखाई दे रहा है। सिंगर अब तक कच्चे बदाम के बाद दो गाने गा चुके हैं। जिन्हें काफी ज्यादा पसंद किया गया है।

New WAP

google news follow button

Leave a Comment