Video: Natu Natu पर भारती के बेटे गोला ने किया धमाकेदार डांस, लोग बोले-एक अवार्ड इसे भी दे दो

Photo of author

By DeepMeena

Bharti Singh Son Gola Natu Natu Dance 1

Bharti Singh Son Gola Naatu Naatu Dance: एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने NATU NATU को जब से ऑस्कर अवार्ड मिला है। इसके बाद से ही यह गाना चर्चाओं का विषय बना हुआ है। बता दें कि अब तक कई बॉलीवुड सितारे इस गाने पर थिरकते हुए नजर आए है। इतना ही नहीं क्रिकेटर भी अब इस गाने पर नाचते हुए दिखाई दिए हैं। गाने ने ऑस्कर जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया है।

New WAP

Bharti Singh Son Gola Natu Natu Dance

ऑस्कर जीतने के बाद से ही फिल्म और इस गाने से जुड़े कलाकार लगातार चर्चाओं का विषय बने हुए है। लेकिन इस बीच एक वीडियो जानी-मानी कॉमेडियन भारती सिंह के बेटे गोला का भी जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि गोला भी Natu Natu गाने पर नाचते हुए नजर आ रहा है यह वीडियो अब काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से भारती का बेटा गोला डांस हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो के जिसके बैकग्राउंड में RRR फिल्म का गाना Natu Natu बज रहा है। कॉमेडियन भारती का बेटा अक्सर अपनी शर्तों के लिए चर्चाओं का विषय बना रहता है जिसे अभी से ही लोगों का काफी ज्यादा प्यार मिलता है ऐसे में इस पॉपुलर गाने पर डांस करके गोला ने भी सुर्खियां बटोर ली है।

New WAP

google news follow button

Leave a Comment