Sachin Tendulkar Viral Video: IPL का करवा जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे रोमांच पैदा हो गया है। रोजाना IPL में काफी शानदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। लेकिन इन मुकाबले के बीच खिलाड़ियों की कीच-कीच भी चर्चाओं में बनी हुई हैं। हाल ही में लखनऊ और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच जमकर विवाद हो गया था।
जिससे जुड़े अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों खिलाड़ियों के इस विवाद को काफी शर्मनाक बताया गया है। बता दें कि इस विवाद को लेकर बड़े खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, हालांकि यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी कोहली और गंभीर के बीच विवाद हो चुके हैं। लेकिन यह विवाद कुछ ज्यादा ही बड़ा था।
Dont allow success to breed arrogance in you. If you remain humble, people will give you love & respect even after u have finished with the game.
I wouldbe happier hearing, 'Sachin is good human being' than “Sachin is great cricketer.’ -SRT's Father to him pic.twitter.com/yuH78p8f4A— CrickeTendulkar 🇮🇳 (@CrickeTendulkar) May 4, 2023
लेकिन अब इस विवाद की चर्चा के बीच एक वीडियो सचिन तेंदुलकर और साउथ अफ्रीका के जाने माने खिलाड़ी जोंटी रोड्स का वायरल हो रहा है, जो लोगों का दिल छू रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मैदान पर जैसे ही जोंटी रोड्स सचिन तेंदुलकर से हाथ मिलाने के लिए पहुंचते हैं वह उनके पैर पड़ते हुए नजर आते हैं। यह नजारा लोगों को काफी भ रहा है।
बता दें कि यह वीडियो सामने आने के बाद अब लोग कह रहे हैं कि विराट कोहली और गौतम गंभीर को इनसे सीखने की जरूरत है। सचिन तेंदुलकर और जोंटी रोड्स का अपने क्रिकेट करियर में कई बार सामना हुआ है। लेकिन आज भी खिलाड़ियों के बीच शानदार बॉंडिंग देखने को मिल रही है। ऐसे में यह वीडियो वायरल होने के साथ खूब पसंद किया जा रहा है।