Urine से बनाई जा रही Beer खूब चाव से गिलास भर-भरकर पी रहे लोग, जानिए कहां का है मामला?

Follow Us
Share on

गर्मियों के दिनों में लोग चिल्ड बियर पीना को पसंद करते हैं। आज बाजार में अनगिनत प्रकार की कंपनियों की बियर मौजूद है। जिन्हें आसानी से कहीं से भी प्राप्त किया जा सकता है। बता दें कि यहां ज्यादा नशीली नहीं रहती? इस वजह से इसका सेवन लोगों द्वारा बड़ी मात्रा में किया जाता है खास करके गर्मियों के दिनों में शरीर की ठंडाई के लिए भी इसे पीना पसंद किया जाता हैं। लेकिन अमूमन बियर को बनाने के लिए पानी और फल का उपयोग किया जाता है।

New WAP

Beer From Urine 1

लेकिन आज हम एक ऐसी बियर के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसको बनाने के लिए पेशाब का इस्तेमाल किया जा रहा है। इतना ही नहीं इस बियर को लोग काफी चाव के साथ पी भी रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिंगापुर में हाल ही में एक ऐसी बियर को बाजार में उतारा है जिसे सीवेज के पानी के उपयोग से बनाया जा रहा है। जिसमें पेशाब से लेकर मल मूत्र सब कुछ मौजूद रहता है इतना ही नहीं इसका नाम न्यूब्रू नामक बीयर रखा गया है।

जो इन दिनों बाजार में धड़ल्ले से बिक रही है जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। खबरों के अनुसार इसे बनाने के लिए नीवॉटर नाम के लिक्विड का उपयोग किया जाता हैं। इतना ही नहीं इस में उपयोग होने वाले मल मूत्र पर शाम को काफी हद तक फिल्टर किया जाता है। इतना ही नहीं इसे काफी सेव भी बताया जा रहा है। जिसमे 95 प्रतिशत में नीवॉटर की मौजूदगी रहती हैं।

इसे बनाने के लिए और बाजार में उतारने का काम राष्ट्रीय जल एजेंसी पीयूबी और बियर के ब्रांड ब्रूवरी Brewerkz ने किया है। इतना ही नहीं एक रिसर्च में जब इस बियर के स्वाद के बारे में जानकारी ली गई तो लोगों ने बताया है कि इसका स्वाद honey जैसा आता है। खबरों की माने तो सिंगापुर जल संकट वाली समस्या से निजात पाने के लिए इस तरह का फिल्टर के इस्तेमाल से बनाई जाने वाली बियर का उपयोग कर रहा है। जिसमें लोगों की भी रूचि दिख रही है इसे सिंगापुर की ग्रीन बियर के नाम से भी जाना जाता है।

New WAP


Share on