इन दो खिलाड़ियों की वजह से TATA को लगा 10 लाख रुपए का फटका, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

Photo of author

By DeepMeena

31 मार्च से शुरू हुए क्रिकेट के महाकुंभ IPL का समापन 29 मई सोमवार को हुआ। बता दें कि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर IPL की ट्रॉफी पांचवी बार अपने नाम कर ली।

New WAP

आईपीएल के 16 सीजन में कई शानदार और रोमांचक मुकाबलों के साथ ही बहुत से ऐसे मोमेंट भी देखने को मिले जो कि अब टूर्नामेंट खत्म होने के बाद चर्चाओं का विषय बना हुआ है। इनमें ही सबसे ज्यादा चर्चाओं में है दो खिलाड़ियों की वजह से टाटा को लगने वाला 10 लाख रुपए का फटका।

जी हां आईपीएल के मैदान में आपने हर एक मैच में टाटा की टियागो ईवी कार खड़ी हुई देखी होगी। बता दें कि गाड़ी पर जो भी खिलाड़ी छक्का मारते हुए डेंट लगाता है। तो इसके बदले टाटा कंपनी को 5 लाख रुपए डोनेट करना रहता है। इस पूरे आईपीएल के सीजन में 2 खिलाड़ियों ने गाड़ी पर डेंट मारे जिसकी वजह से टाटा को 10 लाख रुपए डोनेट करने पड़े हैं।

चलो आपको बताते हैं वह दो खिलाड़ी कौन है, जिन्होंने टाटा को इतना बड़ा फटका लगाया है। बता दें कि, इसमें पहला नाम आता है। चेन्नई सुपर किंग के ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड का इसके बाद दूसरा नाम आता है। नेहल वढेरा ने भी 6 मारा था जिसमे उन्होंने टियागो इलेक्ट्रिक कार में डेंट मार दिया था।

New WAP

google news follow button

Leave a Comment