लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, नवरात्र पर ATM में होगी कैश की कमी

Photo of author

By admin

नवरात्रि में एटीएम से पैसा निकालना हुआ मुश्किल क्योंकि लगातार चार दिन तक बंद रहेंगे बैंक। नवरात्रि की शुरुआत 29 सितंबर से होने जा रही है, त्यौहारी सीजन की वजह से आम जनता खरीददारी में जुट जाएगी लेकिन इससे पहले आपको नकदी निकालने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

New WAP

इसलिए आप इन 3 दिनों में अपनी नगदी की व्यवस्था कर ले, ताकि आपको मुसीबतों का सामना ना करना पड़े। आईये आपको बताते है किस दिन अवकाश रहेगा और क्यों,

  • 26 और 27 सितंबर बैंक की हड़ताल की घोषणा,
  • 28 सितंबर 4 शनिवार,
  • 29 को रविवार,
  • 30 वीं छमाही वार्षिक समापन,
  • 1 अधिकांश कर्मचारी अवकाश पर होंगे,
  • 2 अक्टूबर गांधी जयंती की छुट्टी,

इसलिए 25 सितंबर के बाद अगला कार्य दिवस 3 अक्टूबर होगा। लगातार 7 दिन कोई भी बैंक का काम नहीं होगा। 27 सितंबर के बाद ज्यादातर एटीएम भी ड्राई हो जाएंगे। इसलिए अग्रिम रूप से नकद रखें, क्योंकि आप सुपर मार्केट और मॉल में छोड़कर सब्जी या मछली बाजार में डिजिटल लेनदेन के लिए नहीं जा सकते।

इसे भी पढ़े : –

New WAP

google news follow button