जबरदस्त माइलेज के साथ Hero HF Delux की सेल गिराने आई मार्केट की सबसे सस्ती बाईक Bajaj Platina 100

Follow Us
Share on

Bajaj Platina 100 : भारत में हीरो मोटोकॉर्प के बाद बजाज ऑटो दूसरी सबसे बड़ी दो पहिया वाहन बेचने वाली कंपनी है। एक समय बजाज की पल्सर को काफी पसंद किया जाता था और यह बिक्री के मामले में सबसे ऊपर रहती थी। बजाज के पास एवेंजर, सीटी 100 शानदार माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल भी है। आज हम आपको बजाज की ऐसी ही बाइक के बारे में बताएंगे जो माइलेज तो अच्छा देती ही है और इसकी कीमत भी आपके बजट में है।

New WAP

Bajaj Platina 100 के फीचर्स

बजाज की सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक है बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100) जिसका केवल एक ही वैरीअंट आता है। बजाज प्लेटिना 100 में 102 सीसी का bs6 इंजन है जो 7.79 बीएचपी की पावर और 8.34 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 4 रंगों में आती है जिसमें फ्रंट और रियर दोनों ही ड्रम ब्रेक होते हैं। इस बाइक का वजन 117 किलो है और इसकी फ्यूल टैंक की क्षमता 11 लीटर है। बजाज प्लेटिना 100 माइलेज के मामले में भी बेमिसाल है और यहां 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

यह भी पढ़ें : व्यक्ति ने ऑटो रिक्शा में लगाई है ऐसी जुगाड़, बना दिया चलता फिरता फाइव स्टार होटल, देखें वीडियो

बजाज प्लेटिना 100 एक बेसिक कंप्यूटर मोटरसाइकिल है जो कि विशेष रूप से ग्रामीण बाजारों के लिए तैयार की गई है। यह बाइक इलेक्ट्रिक और kick-start दोनों ही मॉडल में उपलब्ध है। बजाज प्लेटिना 100 में 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं और ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन होते हैं जो पथरीले रास्तों पर सफर को आरामदेह बनाते हैं। यह बाइक टीवीएस स्टार सिटी प्लस (TVS Star City Plus), हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Delux), और होंडा ड्रीम नियो (Honda Dream Neo) को कड़ी टक्कर देती है।

New WAP


Share on