Bajaj ने कर दी Tata Nano-Maruti की छुट्टी, ले आई मोटरसाइकिल से भी सस्ती कार, माइलेज भी धमाल

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Bajaj Qute cheaper than Tata Nano

Cheapest Car Bajaj Qute : भारत में हमेशा से ही सस्ती कारों की मांग रही है क्योंकि यहां सभी तबके के लोग रहते हैं। आम लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए ही Tata ने अपनी सबसे सस्ती कार टाटा नैनो (Tata Nano) को लांच किया था जो आज भी भारतीय लोगों के दिलों में एक विशेष स्थान रखती है। टाटा के साथ ही मारुति की 800 और अल्टो ने भी ग्राहकों को काफी आकर्षित किया था। इन्हीं गाड़ियों के साथ अब लोगों की पसंद में एक और वाहन निर्माता कंपनी शामिल होने वाली है। जी हां दोपहिया वाहन बनाने वाली भारत की सबसे पॉपुलर कंपनी बजाज ने ऐसी ही गाड़ी बजाज क्यूट (Bajaj Qute) को लॉन्च किया है।

New WAP

क्या होती है क्वॉड्रीसाइकल (Quadricycle) श्रेणी

हालांकि बजाज ने जब इसे लांच किया था तब यह केवल कमर्शियल उपयोग के लिए ही थी लेकिन अब कुछ लोग इसे अपनी प्राइवेट गाड़ी के रूप में भी खरीद रहे हैं मतलब साफ है कि अब लोग बाइक से जाने की बजाय बजाज क्यूट (Bajaj Qute) का इस्तेमाल करने लगे हैं। बजाज क्यूट वैसे तो क्वॉड्रीसाइकल (Quadricycle) श्रेणी में आती है जोकि थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर सेगमेंट के बीच की गाड़ी होती है। इस सबसे अलग सेगमेंट के कारण ही बजाज को इसे लांच करने में इतना समय लग गया और 2018 में इसकी लॉन्चिंग हो पाई।

यह भी पढ़ें : पहली बार सामने आई E-Luna की तस्वीरें, बिना पैडल के होगा इलेक्ट्रिक अवतार और कीमत मात्र फ़ोन जितनी

बजाज क्यूट को मिली हरी झंडी

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज का अपनी बजाज क्यूट (Bajaj Qute) को लॉन्च करने का मकसद ऑटो रिक्शा का विकल्प देना था। लांच के समय बजाज क्यूट में 3 लोगों के बैठने की जगह थी और इसकी कीमत 2.48 लाख रुपये  रखी गई थी। हालांकि बजाज क्यूट कमर्शियल उपयोग के लिए भी ज्यादा पसंद तो नहीं की गई लेकिन अब बाइक के विकल्प के रूप में लोग इसे खूब खरीद रहे हैं। प्राइवेट और non-transport कैटेगरी में बजाज क्यूट को हरी झंडी तो मिल गई है अब देखना यह होगा कि यह लोगों को कितना आकर्षित करवाती हैं।

New WAP

यह भी पढ़ें : खो गयी या काम नहीं कर रही बाईक की चाबी तो ऐसे करे स्टार्ट, जान ले तरीका जो बचाएगा इस मुसीबत में

बजाज क्यूट (Bajaj Qute) की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 216 CC का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है जोकि 12.8 bhp की पावर जनरेट करता है तो 16.1 nm का टॉर्क मिलता है। बजाज क्यूट का वजन मात्र 451 से 500 किलोग्राम है और यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर काम करती है। बजाज क्यूट के नए अवतार में स्टैंडर्ड विंडो और एयर कंडीशन भी लगाया गया है जिससे इसका वजन 17 किलो बढ़ गया है। नए अवतार में बजाज क्यूट में 4 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

google news follow button

Leave a Comment