MBA चाय वाले के बाद बाजार में आया Audi Chai Wala, वीडियो हो रहा जबरदस्त तरीके से वायरल

Photo of author

By DeepMeena

Audi ChaiWala Viral Video

Audi ChaiWala Viral Video: आज के समय में चाय का दीवाना हर कोई है। समय के साथ चाय पीने का अंदाज भी बदलता जा रहा है। पहले चीनी के कप में चाय पीने को मिलती थी। लेकिन अब समय के साथ जमाना मिट्टी के कुल लड़का आ गया है। इतना ही नहीं बहुत ही जगह तो ऐसे कप में चाय परोसी जा रही है, जिसे पीने के बाद खाने का भी आनंद लिया जा सकता है।

New WAP

आज हमारे बीच एक से बढ़कर एक चाय वाले मौजूद है जिन्होंने चाय के दम पर ही करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाई है, जिनमें m.a. चाय वाली, एमबीए चाय वाला, चाय सुट्टा बार तरह-तरह के नाम वाले मोस्ट पॉपुलर टी स्टॉल मौजूद है। लेकिन आज हम आपके लिए ऑडी चाय वाला लेकर आए हैं, जो कि अपनी ऑडी कार से आता है और चाय का स्टाल लगाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सोशल मीडिया पर इन दिनों ऑडी चाय वाले का एक वीडियो जबर्दस्त तरीके से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग भी काफी ज्यादा हैरान है। बता दें कि, यहां बदला लाखों रुपए कीमत की ऑडी कार से आता है। एक जगह पर स्टाल लगाता है। इसके बाद चाय बनाकर सबको चाय पिलाता है। बंदे का यह अंदाज देखकर हर किसी को हैरानी हो रही हो रही हैं वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

google news follow button

New WAP

Leave a Comment