20 साल की छोटी उम्र में अदाकारा अवनीत कौर ने खरीदी 83 लाख की रेंज रोवर कार, फैमिली के साथ तस्वीर हुई वायरल

Photo of author

By DeepMeena

avneet kaur land rover car 3

मनोरंजन दुनिया के सितारे अपनी लाइफ स्टाइल को भी आलीशान तरीके से जीना पसंद करते हैं। यही कारण है कि आज सितारों के पास घर से लेकर खुद के निजी वाहन तक काफी महंगे मौजूद रहते हैं। अब हाल ही में जानी मानी अदाकारा अवनीत कौर ने रेंज रोवर लग्जरी कार खरीदी है। जो व्हाइट कलर की है।

New WAP

avneet kaur land rover car 1

बता दें कि अदाकारा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह कार की चाबी अपने हाथों में थामे हुए दिखाई दे रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेत्री अवनीत कौर ने जिस रेंज रोवर कार को खरीदा है उसकी कीमत तकरीबन 83 लाख रुपए है। जो तमाम फीचर से लैस है। अदाकारा ने कार के साथ काफी तस्वीरें खिंचवाई है और इस दौरान की तस्वीर और वीडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किए जो काफी वायरल हो रही है।

अदाकारा की वायरल होती हुई तस्वीर और वीडियो पर उनके चाहने वालों द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दी जा रही है। इतना ही नहीं अवनीत कौर ने इन यादगार लम्हों को सोशल मीडिया के माध्यम से साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है इस कार की खरीदारी के साथ ही उनका इस साल का सपना भी पूरा हो गया है इसके साथ अदाकारा ने #2022 #bucketlist #anotherone #blessed भी लिखा है। बता दें कि बहुत छोटी उम्र में इतनी बड़ी और महंगी कार खरीदना अपने आप में गर्व महसूस करवाता है।

avneet kaur land rover car

वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अदाकारा अवनीत कौर अपनी नई कार को खरीदने के लिए पिंक कलर की ड्रेस में पहुंची जिसमें वह हद से ज्यादा खूबसूरत दिखाई दे रही है उनकी कार के साथ उनकी खूबसूरती की भी जमकर चर्चाएं चल रही है।बता दें कि फैंस ने उन्हें शुभकामनाओं के साथ में उनकी खूबसूरती के लिए भी उन्हें पसंद किया है। खबरों की मानें तो अवनीत कौर 20 साल की है और उन्होंने मनोरंजन दुनिया में बड़ी पहचान बनाई है।

New WAP

google news follow button