Arun Bali Died: छोटे पर्दे से बॉलीवुड फिल्मों तक अपनी दमदार अदाकारी के दम पर लोगों के बीच में बड़ी पहचान बनाने वाले जाने वाले कलाकार अरुण बाली का 79 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने अपने करियर में अनेकों फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं कई सुपरहिट फिल्मों में भी कलाकार नजर आ चुके थे। उन्होंने 3 इडियट और हाल ही में रिलीज हुई लाल सिंह चड्ढा में भी अपनी दमदार अदाकारी का जलवा बिखेरा है।
मीडिया रिपोर्ट के माने तो कलाकार पिछले लंबे समय से बीमारी से ग्रस्त है और उन्होंने 7 तारीख को सुबह सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया उनके निधन की खबर सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है एक बार फिर इंडस्ट्री में शोक की लहर छा चुकी है। बता दें कि हाल ही में एक और जाने-माने कॉमेडियन का निधन हो गया था।
निधन की वजह नहीं आई सामने
Veteran actor Arun Bali passed away at the age of 79 years in Mumbai
(file photo) pic.twitter.com/z1BcEUYr4u
— ANI (@ANI) October 7, 2022
वहीं अब बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। खबरों की माने तो कलाकार पिछले लंबे वक्त से Myasthenia Gravis से ग्रसित थे। अभिनेता को सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार याद किया जा रहा है उनसे जुड़ी तस्वीरों वीडियो को साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है बता दें कि उन्होंने अपने करियर में काफी नाम कमाया और के सुपरहिट फिल्मों में भी नजर आ चुके थे।