Ashram 3: रियल लाइफ में बेहद बोल्ड है भोली-भाली ‘पम्मी’ पहलवान, Bikini अवतार देख छूट जाएंगे आपके भी पसीने

Photo of author

By DeepMeena

Aaditi Pohankar bold aashram 3 bobby deol

एमएक्स प्लेयर की चर्चित वेब सीरीज आश्रम का तीसरा पाठ कल यानी 3 जून को रिलीज हो चुका है। बता दें कि इसे देखने के लिए फैंस पिछले काफी समय से बेताब नजर आ रहे थे आश्रम वेब सीरीज के पहले दोनों पाठ लोगों का ज्यादा पसंद आए हैं। इस वेब सीरीज में सभी कलाकारों ने काफी दमदार किरदार निभाया है।

New WAP

Aaditi S Pohankar bold aashram 3

जिसमें पम्मी पहलवान का नाम भी शामिल है। इस किरदार को अदिति पोहनकर (Aaditi S Pohankar) ने निभाया है। जो कभी चर्चाओं में बनी हुई है। पूरी वेब सीरीज में आपने पम्मी पहलवान को सिंपल रूप में और सलवार सूट भर के देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं। अदिति पोहनकर रियल लाइफ में काफी हसीन और बेहद बोल्ड तरीके से जीना पसंद करती है।

Aaditi S Pohankar 1

हाल ही में पम्मी का शानदार फोटोशूट सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि रियल लाइफ में पम्मी पहलवान अपने किरदार से एकदम अलग जीना पसंद करती है। इसमें उनकी कुछ तस्वीरें लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। जिसमें उन्होंने अपने बोल्ड रूप को भी दिखाया है। बता दें कि पम्मी पहलवान इन तस्वीरों में बिकिनी अवतार में नजर आ रही हैं।

Aaditi S Pohankar 2

अदिति पोहनकर ने एक ही वेब सीरीज लोगों के बीच में बड़ी पहचान बना ली है। आज वे किसी की पहचान की मोहताज नहीं है। उनके किरदार को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है। बता दें कि आश्रम 3 के सामने आते ही आश्रम 4 की भी बाते चालू हो गई हैं। पम्मी पहलवान अपने भाई की मौत के बाद बाबा निराला से उसका बदला लेते हुए नजर आने वाली है।

New WAP

आश्रम वेब सीरीज के अलावा अदिति पोहनकर मराठी फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी है इतना ही नहीं इससे पहले वे ओटीटी प्लेटफॉर्म कि एक ओर वेब सीरीज SHE में अपनी अदाकारी दिखा चुकी है लेकिन उन्हें लोगों के बीच में बड़ी पहचान आश्रम वेब सीरीज से मिली है। जहां उनका पम्मी का दमदार किरदार लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।

google news follow button