37.1 C
New Delhi
Wednesday, June 7, 2023
spot_img

आर्टिस्ट ने AI की मदद से बनाई MS Dhoni की तस्वीर, फोटो देख फैंस हो रहे कंफ्यूज

Captain Dhoni Sparrow: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ ही अपनी चतुराई भारी कप्तानी के लिए भी जाने जाते हैं। आज भी उनकी लोकप्रियता देश ही नहीं विदेशों तक देखने को मिलती हैं। धोनी की बल्लेबाजी देखने के लिए फैंस आज भी बेताब नजर आते हैं।

New WAP

बता दें कि धोनी फिलहाल IPL के 16वें सत्र में अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उनका बल्ला खूब बोलता हुआ नजर आ रहा है। धोनी ने अभी तक खेली गई हर पारी में आक्रामक बल्लेबाजी की है। इतना ही नहीं CSK के मैच में बड़ी संख्या में लोग धोनी को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं।

IPL से जुड़ी धोनी की वीडियो और फोटो खूब वायरल हो रही हैं। अब हाल ही में एक तस्वीर धोनी की काफी ज्यादा वायरल हो रही है, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) (Artificial Intelligence) द्वारा क्रेट किया गया है। बता दें कि ज्यो जॉन मुल्लूर (Jyo John Mulloor) नाम के एक कलाकार ने मिडजर्नी के प्रयोग से एमएस धोनी की तस्वीर बनाई है।

AI द्वारा बनाई गई धोनी की तस्वीर खूब वायरल हो रही हैं, जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। गौरतलब है कि ज्यो जॉन मुल्लूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से माही की इस तस्वीर को शेयर किया है। बता दें कि AI के कदम रखने के बाद से ही लोग आए दिन कुछ न कुछ एक्सपेरिमेंट करते हुए नजर आते हैं। इनमें अब DHONI का नाम भी शामिल हो गया है। बता दें कि तस्वीर में माही जैक स्पैरो (Captain Jack Sparrow) की तरह नजर आ रहे हैं।

New WAP

google news follow button

DeepMeena
DeepMeenahttps://viralsandesh.com/author/deepmeena/
मीडिया क्षेत्र में 5 सालों का अनुभव प्राप्त है। शुरुआती दौर में नवभारत न्यूज़ पेपर और लोकस्वामी न्यूज़ पेपर में कार्य किया। यहां से कंटेंट का नॉलेज लेने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कुछ समय तक रिपोर्टिंग की। रिपोर्टिंग का नॉलेज लेने के बाद खबर मध्यप्रदेश और घमासान डॉट कॉम में कंटेंट राइटिंग का काम किया। वहीं विगत 3 वर्षों से निरंतर viralsandesh.com के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूं, जिसमें वायरल खबरें, लेटेस्ट खबरें, बॉलीवुड खबरें, स्पोर्ट्स खबरें, ऑटोमोबाइल खबरें, टेक्निकल खबरें आदि खबरों पर लिखने का कार्य कर रहा हूं

Related Articles

Stay Connected

340,719FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow

Latest Articles