आर्टिस्ट ने AI की मदद से बनाई MS Dhoni की तस्वीर, फोटो देख फैंस हो रहे कंफ्यूज

Follow Us
Share on

Captain Dhoni Sparrow: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ ही अपनी चतुराई भारी कप्तानी के लिए भी जाने जाते हैं। आज भी उनकी लोकप्रियता देश ही नहीं विदेशों तक देखने को मिलती हैं। धोनी की बल्लेबाजी देखने के लिए फैंस आज भी बेताब नजर आते हैं।

New WAP

बता दें कि धोनी फिलहाल IPL के 16वें सत्र में अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उनका बल्ला खूब बोलता हुआ नजर आ रहा है। धोनी ने अभी तक खेली गई हर पारी में आक्रामक बल्लेबाजी की है। इतना ही नहीं CSK के मैच में बड़ी संख्या में लोग धोनी को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं।

IPL से जुड़ी धोनी की वीडियो और फोटो खूब वायरल हो रही हैं। अब हाल ही में एक तस्वीर धोनी की काफी ज्यादा वायरल हो रही है, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) (Artificial Intelligence) द्वारा क्रेट किया गया है। बता दें कि ज्यो जॉन मुल्लूर (Jyo John Mulloor) नाम के एक कलाकार ने मिडजर्नी के प्रयोग से एमएस धोनी की तस्वीर बनाई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyo John Mulloor (@jyo_john_mulloor)

AI द्वारा बनाई गई धोनी की तस्वीर खूब वायरल हो रही हैं, जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। गौरतलब है कि ज्यो जॉन मुल्लूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से माही की इस तस्वीर को शेयर किया है। बता दें कि AI के कदम रखने के बाद से ही लोग आए दिन कुछ न कुछ एक्सपेरिमेंट करते हुए नजर आते हैं। इनमें अब DHONI का नाम भी शामिल हो गया है। बता दें कि तस्वीर में माही जैक स्पैरो (Captain Jack Sparrow) की तरह नजर आ रहे हैं।

New WAP


Share on