Apple Low-Cost MacBook : APPLE लॉन्च करने वाला है सबसे सस्ता MacBook, Google और विंडोज से ज्यादा फीचर्स लेकिन कीमत कम

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Apple Low-Cost MacBook

Apple Low-Cost MacBook : क्या आप एप्पल का मैकबुक खरीदना चाहते हैं? आप अगर एप्पल का मैकबुक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छा मौका है। एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार दावा किया गया है कि टेक दिग्गज Google के Chromebooks और कई एंट्री लेवल विंडोज लैपटॉप को टक्कर देने के लिए जल्द ही एप्पल के द्वारा एक सस्ता लैपटॉप लॉन्च किया जाएगा।

New WAP

Apple Low-Cost MacBook के लिए आधिकारिक घोषणा

हालांकि अभी इसका आधिकारिक घोषणा नहीं हुआ है लेकिन कहा जा रहा है कि साल 2024 की दूसरी छमाही में इसको लॉन्च किया जा सकता है। अभी एप्पल ऐसे लैपटॉप बेचता है जिसकी कीमत 80000 रुपए तक होती है। लेकिन अब कम रेट में भी एप्पल का लैपटॉप खरीदने का सपना पूरा होगा।

30000 से कम में उपलब्ध होगा एप्पल का यह लैपटॉप

आप यदि फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर बेचे जाने वाले क्रोमबुक को देखेंगे तो आप देखेंगे कि उसमें से ज्यादातर की कीमत ₹30000 से कम हो सकती है। क्रोमबुक उन लोगों के लिए लक्षण है जिनके पास कम बजट है और लैपटॉप खरीदना चाहते हैं ऐसे में अभी एप्पल के इस क्रोमबुक के कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें : स्टॉक में फिर वापस आया Redmi 12 5G, 10 हजार से कम कीमत में प्रोफेशनल कैमरा लोगों को बना रहा है दीवाना

New WAP

2024 में हो सकता है यह लॉन्च

लोगों ने जब से एप्पल के SE सीरीज के बारे में सुना था तब से कम कीमत वाले आईफोन को खरीदने के लिए लोगों में बेहद उत्साह देखा जाता था। आईफोन के SE सीरीज को भारत में 39000 में लॉन्च किया गया था इसलिए ऐसा कहा जा रहा है कि लैपटॉप की कीमत भी ₹30000 से कम हो सकती है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसका कोई खुलासा नहीं किया है।

google news follow button