दिलीप जोशी के अलावा इन पांच कलाकारों को मिला था तारक मेहता शो में जेठालाल बनने का मौका

Follow Us
Share on

मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले काफी सालों से लोगों को एंटरटेन करते हुए आ रहा है। बता दे ऐसो ने अपने 3200 से ज्यादा एपिसोड भी कंप्लीट कर लिए हैं। लेकिन इस शो को फेमस बनाने का काम तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाले किरदारों ने किया है। शो में नजर आने वाले सभी कलाकारों ने अपनी काबिलियत के दम पर आज अपनी पहचान घर-घर में बना ली है। आज सभी कलाकारों की फ्रेंड लिस्ट देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों ने कितना ज्यादा पसंद करते हैं।

New WAP

Tarak Mehta jethalal aka dilip joshi

लेकिन इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला किरदार का नाम है जेठालाल बता दें कि हमेशा अपने परेशानियों को लेकर तारक मेहता को परेशान करने वाले जेठालाल का असली नाम दिलीप जोशी है और जेठालाल ने तारक मेहता का उल्टा शो से जुड़ने के बाद से ही घर-घर में अपनी बड़ी पहचान बनाई है। इतना ही नहीं वे कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।

dilip joshi as jethalal in tarak mehta show

New WAP

लेकिन आज हम आपको जेठालाल के किरदार के बारे में एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिससे शायद आप आज तक अनजान रहे होंगे। बता दे कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी से पहले भी कई कलाकारों को इस किरदार निभाने के लिए मौका मिला था। लेकिन उन्होंने इस बड़े मौके को गंवा दिया तो चलो बताते हैं कि वह कौन कलाकार हैं जिन्होंने जेठालाल के किरदार करने से इनकार कर दिया था।

राजपाल यादव (Rajpal yadav)

Rajpal yadav for Jethalal

इस लिस्ट में पहला नाम आता है बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडी कलाकार राजपाल यादव को जेठालाल बनने का ऑफर मिला था लेकिन वह छोटे पर्दे पर अपनी अदाकारी दिखाने से दूर ही रहना चाहते थे इसके लिए उन्होंने इस किरदार को करने से मना कर दिया। क्योंकि राजपाल यादव मनोरंजन दुनिया में अपना माइंड सेट कर कर आए थे कि उन्हें बॉलीवुड में ही जाना है इसलिए उन्होंने जेठालाल के किरदार करने से मना कर दिया।

एहसान कुरैशी (Ahsaan Qureshi)

Ahsaan Qureshi as jethalal

इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है लाफ्टर चैलेंज जैसे शो में अपने कामेडी से लोगों को दीवाना बनाने वाले मशहूर कॉमेडियन कलाकार एहसान कुरैशी का बता दें कि जेठालाल का किरदार निभाने की लिस्ट में इस मशहूर कॉमेडियन का भी नाम आया था लेकिन उन्होंने किसी कारणवश इस किरदार को करने से मना कर दिया बता दें कि अभिनेता बॉम्बे टू गोवा फिल्म में भी नजर आ चुके हैं।

अली असगर (Ali Asgar)

Ali Asgar as jethalal

इस लिस्ट में तीसरा नाम आता है छोटे पर्दे के कई सीरियल में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाले मशहूर कलाकार अली असगर का बता दें कि अली को भी जेठालाल बनने का नौता दिया गया था लेकिन उन्होंने भी इस केदार को निभाने से मना कर दिया क्योंकि वह पहले से ही कई सीरियल में काम कर रहे थे और उन्होंने लोगों के बीच में अपनी काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी बना ली थी।

कीकू शारदा (Kiku Sharda)

Kiku Sharda as jethalal

इस लिस्ट में चौथा नाम आता है द कपिल शर्मा शो से घर-घर में अपनी बड़ी पहचान बनाने वाले कीकू शारदा का जेठालाल के किरदार की रेस में अभिनेता का भी नाम सामने आया था लेकिन उन्होंने इस किरदार को करने से इसलिए मना कर दिया कि वे सीरियल में काम नहीं करना चाहते थे उन्हें कॉमेडी से संबंधित सीरियल में काम करना ही ज्यादा पसंद है।

योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi)

Yogesh Tripathi as jethalal

इस लिस्ट में पांचवा नाम आता है इंस्पेक्टर हप्पू सिंह का जी हां भाभी जी घर पर है शो में इंस्पेक्टर का किरदार निभाने वाले योगेश त्रिपाठी भी जेठालाल के किरदार के लिए चुने गए थे। लेकिन वह पहले से ही काम में इतने ज्यादा व्यस्त थे कि जेठालाल के किरदार को उन्हें मना करना पड़ा। और आज भी हप्पू सिंह के किरदार में काफी ज्यादा पहचाने जाते हैं और उन्होंने अपने इस किरदार से घर-घर में पहचान बनाई है।


Share on