Anupam Kher ने 1990 में मारे गए कश्मीरी पंडितों के लिए कराया श्राद्ध, लोग बोले-आप जैसा कोई नहीं

Photo of author

By DeepMeena

Anupam Kher Varanasi 3

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर अपनी फिल्मों के अलावा अपने सामाजिक कार्यों के लिए भी हमेशा चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आने वाले अनुपम खेर हमेशा कुछ ना कुछ नया लेकर अपने चाहने वालों के बीच में चर्चाओं में बने रहते हैं। अभिनेता ने लोगों के बीच में एक कलाकार से हटके एक अच्छे लीडर के रूप में भी अपनी पहचान बनाई है।

New WAP

Anupam Kher Varanasi 2

अभिनेता आज अपने व्यक्तित्व के लिए भी जाने जाते हैं। वे हर बड़े मुद्दे पर अपनी राय भी रखते हैं। पिछले दिनों आई फिल्म द कश्मीरी फाइल्स में उन्होंने काफी दमदार किरदार निभाया उसके लिए आज भी वे काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। लेकिन हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। दरअसल, अभिनेता ने साल 1990 में कश्मीर में हुए नरसंहार जिसमें कई कश्मीरी पंडितों ने अपनी जान गवा दी थी।

Anupam Kher Varanasi 1

New WAP

ऐसे में अनुपम खेर उन सभी कश्मीरी पंडितों की आत्मा शांति के लिए पूरी विधि विधान के साथ श्राद्ध करते हुए नजर आए। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। उनके इस कदम को खूब पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि अनुपम खेर अपनी फिल्म कश्मीरी फाइल के दौरान भी कश्मीरी पंडित के मुद्दों को लेकर चर्चाओं में रहे थे। इतना ही नहीं फिल्म में उन्होंने खुद काफी दमदार किरदार कश्मीरी पंडित के रूप में निभाया था।

बता दें कि 1990 में घाटी में हुए नरसंहार में कई बेगुनाह लोगों ने अपनी जान गवा दी थी। इतना ही नहीं कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर काफी ज्यादा जुनून हुआ था। ऐसे में इस दौरान मारे गए सभी हिंदुओं के लिए काशी में विशेष पूजन का आयोजन किया गया इसकी जानकारी कलाकार द्वारा पहले भी अपने ट्विटर के माध्यम से दे दी गई थी। इस दौरान काशी के पिचाश मोचन तीर्थ पर विशेष अनुष्ठान त्रिपिंडी श्राद्ध किया गया था। जो कि सामाजिक संस्था और ब्रह्म सेना के तत्वधान में किया गया था।

बता दें कि इस आयोजन में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर भी पहुंचे थे इस दौरान क्योंकि कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है। अपनी इस यात्रा के दौरान का उन्होंने एक वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया है जिसमें उन्होंने काफी जानकारियों को साझा किया है और बताया है कि वह वाराणसी जा रहे हैं। इस क्यूट में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अच्छी सड़क के लिए बधाई भी दी है।

google news follow button