Sushant Singh Rajput के परिवार और फैंस को एक ओर झटका, स्वर्ग में एक्टर से मिले पंहुचा डॉग फ़ज

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

sushants dog fudge 3

Sushant Singh Rajput Pet Dog Died: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से गए 2 साल से भी अधिक समय हो चुका है। लेकिन आज भी उनका परिवार और फैंस उनकी कमी के गम से उभर नहीं पा रहे हैं। एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार और उनके फैंस के लिए बुरी खबर आई है। दरअसल सुशांत सिंह राजपूत के पालतू डॉगी फ़ज (Fudge) का निधन हो गया है। सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी साझा की है।

New WAP

sushants dog fudge 2

सुशांत सिंह राजपूत के चहेते डॉगी फज के निधन की जानकारी बहन प्रियंका ने ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा कि तुमने अपने दोस्त को स्वर्ग में ज्वाइन कर लिया है और हम भी जल्दी ही तुम्हारा साथ देंगे। प्रियंका ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि जब तक हम तुम्हें ज्वाइन नहीं कर लेते तब तक हमारा दिल यू ही दुखता रहेगा। एक फोटो में सुशांत फ़ज के सिर को चूम रहे है और दूसरे फोटो में प्रियंका फज के साथ है।

सुशांत सिंह राजपूत के चले जाने के बाद उनके डॉगी फज की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं। उनके जाने के बाद यह बेजुबान जानवर मायूसी से जी रहा था क्योंकि दोनों बेहद करीबी थे। दोनों के मस्ती करते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। लेकिन पिछले काफी समय से यह बेजुबान जानवर गुमसुम रहने लगा था और आज उसके चले जाने पर परिवार और फैंस फिर से दुखी हो गए।

sushants dog fudge 1

सुशांत सिंह राजपूत के फ्रेंड्स भी इस बेजुबान जानवर के लिए दुआ कर रहे हैं और भगवान उसे शांति दे ऐसा कमेंट कर रहे हैं। यूजर्स का यह भी कहना है कि यही वह सच्ची दोस्ती है जो कम ही देखने को मिलती है। अगर आपका दोस्त बिना कुछ कहे ऐसे चले जाता है तो फिर आपका भी मन कहीं नहीं लगता। इस वीडियो को देखकर यह पता चलता है कि सुशांत सिंह राजपूत और फज की दोस्ती कितनी गहरी थी। एक फैन भावुक होकर लिखा है कि दोस्त अब तुम शायद अकेले ना हो आपका सच्चा दोस्त आपके पास पहुंच गया है।

New WAP

google news follow button

Leave a Comment