मशहूर कॉमेडियन शो द कपिल शर्मा शो इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स के प्रमोशन को लेकर न करने के बाद से ही कपिल शर्मा सभी के निशाने पर बने हुए हैं। इतना ही नहीं हाल ही में यह भी खबर आई थी कि कपिल शर्मा का शो जल्द ही बंद होने वाला है? क्योंकि वह वर्ल्ड टूर पर जा रहे हैं। इस बीच शो से जुड़ी एक और खबर काफी वायरल हो रही है।

दरअसल, हाल ही में कपिल शर्मा शो से जुड़ी खबर सामने आई है कि कपिल शर्मा की पत्नी का किरदार निभाने वाली सुमोना चक्रवर्ती उर्फ भूरी जल्द ही द कपिल शर्मा शो को अलविदा कहने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार सुमोना चक्रवर्ती अपने नए शो ‘शोनार बंगाल’ को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में है। ऐसे में या खबरें काफी वायरल हो रही है कि नए शो में नज़र आने के चलते सुमोना चक्रवर्ती द कपिल शर्मा शो को अलविदा कहने वाली है।

लेकिन वायरल हो रही है इन खबरों पर आप सुमोना चक्रवर्ती ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बाकी है सबके सामने बयां की है उन्होंने कहा है कि द कपिल शर्मा शो ने उन्हें बहुत बड़ी पहचान दी है तो वैसे छोड़ने के बारे में कभी नहीं सोच सकती है। हालांकि उन्होंने यह कहा है कि उनका नया शो ‘शोनार बंगाल’ का काम तकरीबन 1 महीने का है। इतना ही नहीं उन्होंने यहां कहा है कि इस शो से उनकी कई यादें जुड़ी हुई है। इसलिए वे इस शो का हिस्सा बनी है।
सुमोना चक्रवर्ती की बात की जाए तो वे कपिल शर्मा शो का एक अहम हिस्सा है। जो पिछले कई सालों से लगातार शो में नजर आ रही है। सुमोना चक्रवर्ती अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चा में रहती है। बता दें कि वह अपनी हॉट अदाओं से लोगों को अपना दीवाना बना देती है। आज उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। वे जल्द ही बंगाल की खूबसूरती को नए शो के माध्यम से बताती भी नजर आएंगी।