दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड रही अंकिता लोखंडे उनके निधन मामले के बाद से ही सुर्ख़ियों में बनी रहती है। बता दें कि एक समय ऐसा था जब अंकिता ने दिवंगत अभिनेता के लिए जमकर न्याय की मांग उठाई थी। लेकिन फिलहाल तो अभिनेत्री अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ज्यादा एक्टिव दिखाई दे रही है।

बता दें कि पिछले कई दिनों से वे लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो और वीडियो शेयर कर रही है। जिसमे वे कभी डांस करती नजर आती है तो कभी अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिपलाप करती हुई नजर आती है।

हाल ही में अंकिता अपने बॉयफ्रेंड के साथ वैलेंटाइन डे मनाने शिमला पहुंची थी। जिसके बाद से ही वे इंस्टाग्राम पर शिमला ट्रिप के बारे में अपडेट शेयर कर रही हैं। वह इंस्टास्टोरी में कई वीडियो और फोटो शेयर कर रही हैं। जिनमें वह बॉयफ्रेंड व मंगेतर विक्की जैन के साथ रोमांटिक अंदाज में दिख रही हैं।

वैसे तो अंकिता अपने इस ट्रिप पर जाने से पहले से ही सोशल मीडिया पर बहुत सारी फोटो वीडियो शेयर कर रही थी। लेकिन इस बार वे लुछ अलग ही अंदाज में दिखाई दी। इस बार अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए। अंकिता ने एक बड़ी बात कह दी है। उन्होंने ब्लैक मोनोकिनी वाली अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, ‘इतना आसान मत बनो कि कोई आंक सके, उन्हें आपके बारे में तलाश करने दो।’
वहीं अंकिता की इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद सुशांत के फैन्स उन्हें ट्रोल करने लगे हैं। एक ने लिखा- सुशांत के नाम पर बहुत फेम कमा रही है तो किसी ने लिखा- आपके पास इंस्टा पोस्ट के अलावा कोई और प्रॉजेक्ट नहीं है।