दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत निधन मामले को 10 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। लेकिन आज भी उनसे जुड़ी बातें सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंच जाती है। और उनके फैंस अपने चहिते कलाकार के लिए लगातार न्याय की मांग भी कर रहे हैं। बता दें कि अभिनेता के निधन से जुड़ा मामला अभी भी सीबीआई के पास जांच में है। वहीं परिवार और फैंस को पूरी उम्मीद है कि सुशांत सिंह राजपूत को जल्द ही न्याय मिल पाएगा।

वही हाल ही में 67 वे फिल्म पुरस्कार का आयोजन किया गया था जिसमें सुशांत राजपूत की आखिरी फिल्म जिस सिनेमाघर में रिलीज किया गया था छिछोरे को नेशनल अवार्ड से नवाजा गया है यहां सुशांत के परिवार और उनके फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। वही इस मौके पर भी सुशांत के फैंस ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें खूब सारी बधाइयां दी।
6 सालों तक रहा सुशांत के साथ रिलेशनशिप

सुशांत सिंह निधन मामले को इतना समय होने के बाद भी परिवार वाले और फैंस हर मौके पर अभिनेता को याद करते रहते हैं। इस क्रम में एक नाम उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रही अंकिता लोखंडे का भी आता है। बता दें कि सुशांत और अंकिता लोखंडे लगभग 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन अपने आपसी मतभेद के चलते दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों अलग हो गए।
अपने और सुशांत के रिश्तों को लेकर बोली

लेकिन अभिनेता के निधन के बाद अंकिता ने खुलकर अपने और सुशांत के रिश्तो के बारे में जानकारी बताई थी। और अभिनेता के लिए न्याय की मांग करती हुई भी नजर आई थी। अंकिता भी सुशांत सिंह को हर मौके पर याद करती है। हाल ही में उन्होंने अपने और सुशांत सिंह के रिश्तों को लेकर खुलकर बातें सबसे सामने रखी थी।
इंटरव्यू में अंकिता ने किए कई खुलासे

वहीं हाल ही में अंकिता लोखंडे ने बॉलिवुड बबल’ को दिए एक इंटरव्यू में अपने सुशांत के साथ रिश्ते और ब्रेकअप से लेकर उनकी अभिनेता के निधन से जुड़ी सारी बातों को सब के सामने रखा और इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी सी जुड़ी बहुत सी बातों को बताया।
विश्वास नहीं हो रहा सुशांत दुनिया में नहीं है

अंकिता ने सुशांत के निधन को लेकर कहा कि उनके इस तरह चले जाने से उनके और मेरे परिवार को गहरा दुःख हुआ है। हम विश्वास ही नहीं कर पा रहे थे। कि सुशांत इतना बड़ा कदम उठा सकता है। और इस खबर ने अंकिता को भी गहरे सदमे में पहुंचा दिया था। लेकिन इस दौरान अंकिता ने एक चौकाने वाली बात बोली उनका मानना है कि वे सुशांत सिंह से आज भी बात कर सकती है।
मुझे हमेशा खलेगी सुशांत की कमी

बता दें कि सुशांत सिंह के निधन के बाद अंकिता पर अभिनेता के फैंस द्वारा कई तरह की बात कही गई। और उनको ताने भी दिए गए। बता दें कि इन बातों को लेकर भी अंकिता ने अपनी बात सबके सामने रखी उन्होंने कहा कि में जानती हूं। सुशांत आज जहां है वहां से वह कभी नहीं आ सकता। लेकिन आज आज भी मुझे लगता है में उससे बात कर सकती हूं। और उनकी कमी मुझे हमेशा खलेगी। अंकिता ने यह भी कहा कि सुशांत से ब्रेकअप के बाद वे कई सालों तक अच्छे से नहीं रह पाई। उन्हें हर पल अभिनेता की कमी खलती थी।
मैं कभी नहीं लिख सकती RIP

वहीं अंकिता ने सुशांत सिंह के फैंस के अभिनेता की तस्वीर शेयर ना करने वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मुझमे इतनी शक्ति नहीं है कि में सुशांत की तस्वीर के साथ ‘RIP’ नहीं लिख सकूं। ये मुझसे कभी नहीं हो पाएगा। आगे अंकिता ने कहा कि आप विश्वास नहीं करेंगे कि मैंने कभी भी सुशांत की तस्वीर के साथ ‘RIP’ नहीं लिखा है। मुझमें इतनी हिम्मत नहीं हैं कि मैं उसके लिए ऐसा कुछ पोस्ट कर सकूं क्योंकि मैं कभी नहीं कह सकती कि ‘रेस्ट इन पीस सुशांत।’